West Bengal: सीएम ममता बनर्जी की रैली से पहले पूर्वी मेदिनीपुर में बम धमाका, TMC नेता समेत 3 लोगों की मौत
पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में जबरदस्त बम धमाका हुआ है। इस धमाके में तीन लोगों की मौत हो गई है। धमाके में दो लोग घायल भी हुए हैं। बताया जा रहा है कि ये धमाका टीएमसी के एक नेता के घर पर हुआ है। धमाके के बाद आसपास के इलाके मे हड़कंप मच गया है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ये धमाका भूपति नगर थाना इलाके के अर्जुन नगर में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष राजकुमार मन्ना के घर पर हुआ है। धमाके की वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस ने तीन शवों को बरामद किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अभिषेक बनर्जी की रैली से पहले धमाका
गौरतलब है कि पूर्वी मेदिनीपुर के कांथी में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी की रैली होनी है। कांथी भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी का गढ़ है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार धमाका कांठी के भगवानपुर-2 प्रखंड के भूपतिनगर थाना क्षेत्र के अर्जुननगर ग्राम पंचायत के नरयविला गांव में शुक्रवार रात धमाका हुआ। मृतकों में टीएमसी नेता राजकुमार मन्ना भी शामिल हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस घटना में मारे गए अन्य दो लोगों में देवकुमार मन्ना और बिस्वजीत गायेन है। राजकुमार और देवकुमार दोनों भाई हैं।
टीएमसी के बूथ अध्यक्ष सहित तीन लोगों की मौत
इस विस्फोट में टीएमसी के बूथ अध्यक्ष और एक कार्यकर्ता समेत कुल 3 लोगो की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए हैं। इस ब्लास्ट के पीछे कौन है, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। राज्य की सत्ताधारी पार्टी यानी ममता सरकार ने अभी इस पर कोई खास प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दूसरी ओर, भगवानपुर भाजपा विधायक ने आरोप लगाया कि तृणमूल बूथ अध्यक्ष के घर बम लगाने के दौरान यह हादसा हुआ है। जिस जगह पर धमाका हुआ, वो अभिषेक बनर्जी के सभास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर शांतिकुंज के पास कांथी में है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
घम में तैयार हो रहा था बम- भाजपा
भाजपा नेताओं ने कहा कि टीएमसी नेताओं के घर बम बनाया जा रहा था, तभी ये धमाका हो गया। हालांकि, बम धमाके की जांच की जा रही है।
With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/west-bengal/kolkata-a-blast-occurred-at-residence-of-tmc-booth-president-rajkumar-manna-in-medinipur-before-abhishek-banerjee-rally-23242093.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component patrika (https://www.patrika.com/crime-news/west-bengal-before-abhishek-banerjee-rally-blast-in-medinipur-tmc-leader-and-two-other-died-7900996/)