Lucknow: चौकी के अंदर बेड पर लेटे दारोगा के पैर दबा रहा था फरियादी, वीडियो वायरल

29_08_2022-video_viral_23023669

दो दिन पहले ही ठाकुरगंज थाने के दारोगा की अभद्रता से परेशान होकर भाजपा प्रदेश कार्यालय के पास अधेड़ बलराम तिवारी के आत्मदाह का मामला ठंडा नहीं पड़ा था। इस बीच सोमवार को गऊ घाट चौकी प्रभारी गोरखनाथ चौधरी की हरकतों से पुलिस विभाग को फिर शर्मसार होना पड़ रहा है।

दोपहर में दारोगा गोरखनाथ का चौकी में एक युवक से पैर दबवाते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। जबकि, मुख्यमंत्री से लेकर पुलिस के आलाधिकारी, मातहतों को जनता से अच्‍छा व्यवहार करने और फरियादियों की तत्काल सुनवाई करने की नसीहत दे रहे हैं। मातहत हैं कि पुलिस विभाग की छवि लगातार धूमिल करने पर तुले हैं।

दारोगा चौकी में बेड पर वर्दी पहने लेटे है। युवक उनके पैर दबा रहे है। इस बीच दारोगा जी किसी से फोन पर बात कर रहे हैं। पैर दबाने वाला युवक फरियादी बताया जा रहा है, लेकिन अभी तक पैर दबावने वाले युवक के बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दारोगा जी के सिरहाने भी एक व्यक्ति कोई कुर्सी पर बैठा है।

वीडियो वायरल होते ही दारोगा जी को लेकर तरह-तरह की चर्चा इंटरनेट मीडिया पर शुरू हो गई। एडीसीपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि दारोगा के खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो करीब दो माह पुराना बताया जा रहा है। पैर दबाने वाले युवक के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। दारोगा का कहना है कि वह नाई है। हालांकि सभी पहलुओं की वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है। दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अरे धीरे से दबा : पैर दबवाते हुए किसी से फोन पर बात करते हुए कहते हैं कि इस समय गेहूं की नहीं धान की बोआई का समय है। इस बीच युवक ने थोड़ा तेज पैर दबाया तो गोरखनाथ चौधरी बोले अबे धीरे से।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-complainant-was-pressing-feet-of-inspector-lying-on-bed-inside-police-station-video-viral-lucknow-news-23023669.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love