नवाब मलिक की गिरफ्तारी पर आज महाराष्ट्र में सियासी घमासान, सड़कों पर उतरेंगे महाविकास अघाड़ी के नेता, BJP करेगी इस्तीफे की मांग

24_02_2022-nawabmalik_22494249

नई दिल्ली, जेएनएन। मनी लांड्रिंग और दाऊद इब्राहिम के साथ कनेक्शन को लेकर गिरफ्तार किए गए महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद आज प्रदेश में हंगामा तय है। नवाब मलिक को अदालत ने 3 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजा है। महाराष्ट्र सरकार मलिक की गिरफ्तारी का पुरजोर विरोध कर रही है। गिरफ्तारी के विरोध में महाविकास अघाड़ी के कार्यकर्ता और नेता आज सड़कों पर उतरेंगे। सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ता ईडी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।

भाजपा भी सड़कों पर उतरेगी

उधर, भाजपा भी आज नवाब मलिक को लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी। महाराष्ट्र भाजपा प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगी। भाजपा नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन करेंगे।

नवाब मलिक के समर्थन में महाराष्ट्र सरकार

महाराष्ट्र सरकार नवाब मलिक का खुलकर समर्थन कर रही है। मलिक की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के सरकारी आवास ‘वर्षा’ पर कैबिनेट मीटिंग की गई। इस मीटिंग में यह फैसला किया गया कि नवाब मलिक का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।

शिवसेना नेता संजय राउत ने भी नवाब मलिक का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि महा विकास अघाड़ी से आमने-सामने नहीं लड़ सकते, इसलिए पीछे से अफजलखानी युद्ध चल रहा है, चलने दो। किसी मंत्री को कपट से अंदर कर आनंदित हो रहे हैं, तो होने दो। नवाब से इस्तीफा न ले. लड़ते रहें और जीतें। कंस और रावण भी मारे गए। यही हिंदुत्व है।

गौरतलब है कि नवाब मलिक पर मुंबई धमाकों के दोषियों के साथ कुछ संपत्तियों के सौदों में संबंध होने का आरोप है। गिरफ्तारी से पहले मलिक से बुधवार को करीब 6 घंटे तक पूछताछ की गई। सुबह 8 बजे मलिक को ईडी अधिकारी उनके आवास से अपने दफ्तर लेकर आ गए थे। 6 घंटे की पूछताछ के बाद मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद मलिक ने कहा कि हम लड़ेंगे, जीतेंगे और सभी को बेनकाब करेंगे।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-maha-vikas-aghadi-protest-against-nawab-malik-arrest-bjp-demands-his-resignation-22494249.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love