नई संसद के उद्घाटन में क्यों नहीं पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू? VP जगदीप धनखड़ ने दिया विपक्ष के सवालों का जवाब, बोले- संविधान पढ़िए
President Murmu Absence from New Parliament Ceremony: उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि नई संसद के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मौजूद नहीं रहना संविधान के मुताबिक तय भूमिका के हिसाब से उचित था. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि संविधान के पहले संशोधन को याद करें. संविधान बनाने वालों ने यह प्रावधान किया था कि राष्ट्रपति सदन के हर सत्र को संबोधित करेंगे.
हाइलाइट्स
नई संसद के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मौजूद नहीं रहने पर विपक्ष का सवाल.
उप-राष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि संविधान के हिसाब से यह उचित था.
उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि लोगों को संविधान को पढ़ना चाहिए.
नई दिल्ली. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने साफ कहा कि नई संसद के उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का मौजूद नहीं रहना संविधान के मुताबिक तय भूमिका के हिसाब से उचित था. जबकि कांग्रेस सहित कई विपक्षी नेताओं नें राष्ट्रपति के इस मौके पर मौजूद नहीं रहने को लेकर सवाल उठाए थे. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक उपराष्ट्रपति धनखड़ ने साफ कहा कि इससे राष्ट्रपति के प्रति कोई अनादर नहीं दिखाया गया है. नई संसद के उद्घाटन पर राष्ट्रपति की गैर मौजूदगी को लेकर पिछले दिनों में कांग्रेस के सांसदों संसद में सवाल भी उठाया था. जबकि उपराष्ट्रपति ने साफ कहा कि संविधान के मुताबिक राष्ट्रपति को इस मौके पर मौजूद नहीं होना चाहिए.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महिला आरक्षण विधेयक पर बहस के दौरान राज्यसभा में कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल द्वारा की गई टिप्पणी का जवाब देते हुए कहा कि ‘कृपया संविधान के पहले संशोधन को याद करें. संविधान निर्माताओं ने यह प्रावधान किया था कि राष्ट्रपति सदन के हर सत्र को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति को संविधान के अनुसार कार्य करना होगा.’ जबकि बुधवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था. वहीं वेणुगोपाल ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि ‘जब इस नए संसद भवन का उद्घाटन किया जा रहा था, तो हम सभी को उम्मीद थी कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति वहां होंगे. यह हमारा अपमान है कि हमारे अध्यक्ष वहां नहीं थे.’
इस पर धनखड़ ने वेणुगोपाल का भाषण रोकते हुए कहा कि ‘मैं स्पष्ट कर दूं कि उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति को देश में सर्वोच्च सम्मान दिया गया है. कोई संवैधानिक उल्लंघन नहीं हुआ है.’ उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति का पद उम्मीद के मुताबिक स्तर पर रखना होगा. और वह हुआ है…आपको अपना होमवर्क करना चाहिए…संविधान पढ़ें, भूमिका स्पष्ट रूप से परिभाषित की गई है. मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि आपका अध्यक्ष किसी को भी अपनी शक्ति का हनन करने की अनुमति नहीं देगा. इस धारणा से बाहर निकलें.’
उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की इस बात पर वेणुगोपाल ने जवाब दिया कि ‘मैं आपके पद का सम्मान करता हूं. मैं बस इतना कह रहा था कि लोगों को उम्मीद थी कि राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति वहां होंगे.’ गौरतलब है कि उदयनिधि स्टालिन ने कहा था कि ‘नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया. बीजेपी ने उद्घाटन के लिए तमिलनाडु से अधिनमों को बुलाया, लेकिन भारत के राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया क्योंकि वह एक विधवा हैं और एक आदिवासी समुदाय से हैं.’
With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/jagdeep-dhankhar-on-president-droupadi-murmu-absence-from-new-parliament-ceremony-said-no-disrespect-shown-7633401.html