जयंत चौधरी के भी बीजेपी के साथ आने की चर्चा, अगर ऐसा हुआ तो क्या असर होगा- प्रेस रिव्यू
बीजेपी ने जयंत चौधरी को दिया प्रस्ताव: कांग्रेस के भारत जोड़ो न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में प्रवेश करने से ठीक पहले प्रदेश में बड़ी सियासी जोड़तोड़ की कोशिशें नज़र आ रही है.
अंग्रेज़ी अख़बार द हिंदू में छपी एक ख़बर के अनुसार, बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह को एक ऐसा प्रस्ताव दिया है, जिससे इनकार करना उनके लिए आसान नहीं होगा.
पार्टी के सूत्रों के हवाले से अख़बार लिखता है कि फ़िलहाल जयंत सिंह अपने सामने मौजूद विकल्पों के बारे में विचार कर रहे हैं. जयंत, चौधरी चरण सिंह के पोते हैं.
अब तक बीजेपी रालोद पर ‘परिवारवादी पार्टी’ होने का आरोप लगाती रही है. लेकिन देश में जल्द आम चुनाव होने वाले हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जाट-मुस्लिम वोट बैंक के असर को कम करने और विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) से टक्कर लेने के लिए बीजेपी को रालोद का साथ चाहिए.इस सियासी जोड़तोड़ की कोशिश के बीच बुधवार को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, पार्टी नेता शिवपाल यादव और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने जयंत सिंह और उनके परिवार की सेक्युलर छवि की की चर्चा करते हुए पार्टी पर अपना भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि उन्हें यक़ीन है कि पार्टी किसानों और मज़दूरों के लिए काम करना जारी रखेगी|
द टेलिग्राफ़ ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक बीजेपी नेता के हवाले से कहा है कि, “दोनों पार्टियों के बीच समझौता लगभग हो गया है, इंतज़ार करिए राहुल गांधी की भारत जोड़ा न्याय यात्रा के उत्तर प्रदेश में आने के वक़्त इसे लेकर औपचारिक घोषणा की जा सकती है.”
इन नेता का कहना था, “जिस दिन राहुल की यात्रा मणिपुर से शुरू हुई, मिलिंद देवरा ने कांग्रेस छोड़ी और वो बीजेपी के साथ आ गए. यात्रा बिहार में प्रवेश करने वाली थी और नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन का साथ छोड़ दिया. अब उत्तर प्रदेश में इस गठबंधन को एक और झटका मिलने वाला है.”
क्यों घबरा रही बीजेपी?

द हिंदू लिखता है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और मुरादाबाद डिवीज़न के साथ-साथ मेरठ, अलीगढ़ और आगरा में लोकसभा की कम से कम 18 सीटें हैं, यहां बीजेपी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है.
बीजेपी ने मुज़फ़्फ़रनगर से सांसद संजीव बालियान को केंद्रीय कैबिनेट में जगह दी और मुरादाबाद के बाशिंदे भूपेन्द्र चौधरी को प्रदेश पार्टी अध्यक्ष बनाया, इसके बावजूद इलाक़े में किसानों के नेता के रूप में जयंत चौधरी की पकड़ को वो चुनौती नहीं दे सकी.
सूत्रों के अनुसार, इस बार बीजेपी रालोद के समर्थक रहे जाटों की नाराज़गी की फ़ायदा उठाना चाहती है, जो जनवरी में आवंटित सात में से तीन सीटों पर रालोद के चुनाव चिह्न के साथ अपने उम्मीदवार उतारने के सपा के एकतरफा फ़ैसले से ख़ुश नहीं हैं और ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं.
इसमें मुज़फ़्फ़रनगर की सीट भी शामिल है जो पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल है.
हालात तब और बिगड़ गए जब सपा ने फतेहपुर सीकरी सीट को कांग्रेस के लिए छोड़ने के लिए रालोद पर दबाव डाला.
अख़बार ने बागपत में रहने वाले रालोद के कट्टर समर्थक का बयान छापा है जो कहते हैं कि “हम चौधरी चरण सिंह के परिवार क साथ ज़रूर हैं लेकिन सपा हमें हलके में नहीं ले सकती.”
वो इस बात से नाराज़ हैं कि बीते विधानसभा चुनावों में रालोद ने सपा के कई उम्मीदवारों को अपने चुनाव चिह्न के साथ लड़ने दिया था.
रालोद के लिए बीजेपी की इस नरमी ने जाटों के उस वर्ग को एनडीए में लौटने का एक मौक़ा दे दिया है जो नहीं चाहते कि इस समुदाय का वोट बीजेपी और रालोद के बीच बँटे.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता अजय तोमर ने हाल में कहा था, “अगर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिल सकता है, तो चौधरी चरण सिंह को क्यों नहीं, जो उनके गुरु थे?”
रालोद को ख़ुश करने की कोशिश

जंयत चौधरी इस बात से ख़ासे नाराज़ रहे हैं कि बीजेपी का नेतृत्व गठबंधन के अपने सहयोगियों को अधिक तवज्जो नहीं देता.
सूत्रों के हवाले से द हिंदू लिखता है कि इसी कारण इस बार बीजेपी रालोद के सामने बड़ी पेशकश कर रही है. सरकार बनने पर अगली कैबिनेट में जगह और मौजूदा प्रदेश कैबिनेट में जगह के साथ-साथ बीजेपी केंद्र सरकार की नौकरियों में जाट आरक्षण के संकेत दे रही है.
ये मुद्दा सपा के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वो यादवों को हितों को ध्यान में रखने वाली पार्टी है और इसके विरोध में है. बीजेपी एक अलग हरित प्रदेश की संभावना को भी हवा दे रही है, जहाँ एक जाट को सीएम बनाया जा सकता है.
मुज़फ़्फ़रनगर से पूर्व सांसद सोहन वीर वर्मा कहते हैं, “400 सीटें हासिल करने की बीजेपी की कोशिश में जयंत सिंह की अहम भूमिका हो सकती है. बीजेपी रालोद को बागपत, कैराना, मथुरा और अमरोहा की चार सीटें देने के लिए तैयार हैं. बीजेपी के साथ मिलकर वो चारों सीटों पर जीत हासिल कर सकते हैं, जबकि सपा के साथ मिलकर वो हमें बस अच्छी टक्कर दे सकते हैं.”
मुज़फ़्फ़रनगर सीट को लेकर सोहन वीर का कहना है कि इस सीट पर समझौता नहीं हो सकता क्योंकि 2013 के बाद रालोद के संस्थापक अजित सिंह ने यहाँ जाटों और मुलसमानों को साथ लाने के लिए काफ़ी काम किया था, लेकिन वो 2019 चुनाव में संजीव बालियान से बेहद कम मतों के अंतर से हार गए.
अख़बार ने लिखा है कि जहाँ बीजेपी के सूत्रों के अनुसार, इस सीट पर रालोद ने दावा नहीं किया है, वहीं रालोद के सूत्रों का कहना है कि इस सीट पर पार्टी किसी हाल में समझौता नहीं करेगी.
पार्टी नेता अजय तोमर के अनुसार, “जब हम ये सीट सपा को नहीं दे सकते तो ये सीट बीजेपी को देने का सवाल कहाँ से उठता है?”
मुज़फ़्फ़नगर की पाँच विधानसभा सीटों में से दो-दो पर सपा और रालोद को जीत मिली थी, वहीं एक पर बीजेपी काबिज़ है.
यही सीट वो बड़ा मुद्दा है, जो रालोद के ग़ैर-जाट समर्थकों को ये भरोसा दिला रही है कि सपा के साथ गठबंधन में थोड़ा बहुत ऊपर-नीचे होने के बावजूद जयंत चौधरी अपना बीजेपी विरोधी रवैया नहीं छोड़ेंगे.
पार्टी नेताओं का मानना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान और मुसलमान जयंत चौधरी से उम्मीद लगाए बैठे हैं, अगर वो बीजेपी के साथ हाथ मिला लेते हैं तो उनका मुद्दा उठाने वाला कोई नहीं रहेगा. वहीं कुछ स्थानीय जाट नेताओं का मानना है कि जाट किसान भी ऐसा नहीं चाहते.
12 फ़रवरी को रालोद अजित सिंह का जन्मदिन मनाएगी और बीजेपी और रालोद दोनों दलों से जुड़े नेता मानते हैं कि आने वाले वक़्त में रालोद सपा के साथ रहेगी या फिर कमल से हाथ मिलाएगी, ये स्पष्ट हो जाएगा.
आंध्र में नए गठजोड़ की तलाश
लेकिन अगले लोकसभा चुनावों में 400 का आँकड़ा पार करने की उम्मीद रख रही बीजेपी केवल उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी स्थानीय पार्टियों से हाथ मिलाने की पूरी कोशिश में लगी हुई है.
टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक ख़बर के अनुसार, जहाँ उत्तर प्रदेश में बीजेपी रालोद के साथ चर्चा कर रही है, वहीं बिहार में नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के साथ वो हाथ मिला चुकी है और आंध्र प्रदेश में पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) और पंजाब में अकाली दल से संभावित गठबंधन पर चर्चा में लगी है.
साल 2019 में एनडीए छोड़ चुके टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू बुधवार को दिल्ली पहुंचे, जहाँ बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मुलाक़ात के बाद उनके साथ वो गृह मंत्री अमित शाह से मिलने पहुंचे.
टीडीपी को लेकर अब तक बीजेपी का प्रतिक्रिया ठंडी रही थी क्योंकि अब तक उसे उसके प्रतिद्वंद्वी आंध्र के मुख्यमंत्री सीएम जगनमोहन रेड्डी का लगातार समर्थन मिल रहा था और नायडू से पार्टी की नाराज़गी भी थी.
लेकिन अब बीजेपी शायद अपने क़दम पर फिर से विचार कर रही है और ये इस बात की तरफ़ इशारा है कि जिन इलाक़ों में वो खुद मज़बूत स्थिति में नहीं है, वहां नए सहयोगी बनाना चाहती है.
राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी:
रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी के बीजेपी में जाने को लेकर अटकलें चल रही हैं। सपा की ओर से इस पर बयान भी आ गया। अखिलेश यादव ने कहा कि जयंत चौधरी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति हैं। वहीं, अब रालोद की ओर बीजेपी में जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस पर रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता की ओर से एक बयान जारी किया गया है।
रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन आगरी ने कहा कि चुनावी वर्ष है, बहुत सारी पार्टियां हमारे साथ गठबंधन के लिए आ रही हैं। भाजपा के द्वारा पिछली बार भी गठबंधन की पेशकश की गई थी। इस बार भी पेशकश की जा रही है। वे 4 सीटों की बात कर रहे हैं, लेकिन हमने 12 लोकसभा सीटों पर तैयारी की है। इस बात का निर्णय हम लेंगे कि हम किसके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे, जो पार्टी जनता और किसानों की हित के लिए हमारी मांगों पर सहमत होगी, हम उनके साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगे।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीट बंटवारे को लेकर पार्टियों में बात नहीं बन पा रही है। इंडिया गठबंधन में शामिल रालोद को सपा ने सात सीटें देने की बात कही थी, लेकिन अखिलेश यादव ने शर्त भी रख दी थी। अखिलेश ने शर्त रखी थी कि साइकिल के सिंबल से रालोद कैंडिडेट लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कहीं न कहीं ये बात जयंत चौधरी को पच नहीं रही है। राजनीतिक परिदृश्य में अगर देखें तो ये बात रालोद के लिए घातक भी साबित हो सकती है। रालोद का अस्तित्व भी खतरे में आ सकता है। ऐसे में जयंत चौधरी एनडीए की ओर जाने पर विचार कर रहे हैं।
अखिलेश ने दी सात सीटें, पर रखी ये शर्त
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सीट बंटवारे को लेकर पार्टियों में बात नहीं बन पा रही है। इंडिया गठबंधन में शामिल रालोद को सपा ने सात सीटें देने की बात कही थी, लेकिन अखिलेश यादव ने शर्त भी रख दी थी। अखिलेश ने शर्त रखी थी कि साइकिल के सिंबल से रालोद कैंडिडेट लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। कहीं न कहीं ये बात जयंत चौधरी को पच नहीं रही है। राजनीतिक परिदृश्य में अगर देखें तो ये बात रालोद के लिए घातक भी साबित हो सकती है। रालोद का अस्तित्व भी खतरे में आ सकता है। ऐसे में जयंत चौधरी एनडीए की ओर जाने पर विचार कर रहे हैं।
Thanks with reference to : https://www.bbc.com/hindi/articles/c6p9z0lxr84o and https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/meerut/what-is-going-on-between-jayant-chaudhary-and-bjp-rld-spokesperson-told-whole-thing/articleshow/107511000.cms