एशियाड में भारत ने छुआ 100 पदकों का आंकड़ा, PM मोदी ने बताई ‘असाधारण उपलब्धि’, 10 OCT को खिलाड़ियों से करेंगे मुलाकात

एशियाड

Hangzhou Asian Games 2023: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाड गेम्स में भारत के प्रदर्शन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.

हांगझोउ: भारतीय दल ने एशियाई खेलों में 100 पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. यह पहली बार है जब भारत ने एशियाड में 100 पदकों का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 70 पदकों का था, जो 2018 के एशियन गेम्स में भारतीय दल ने जीता था. महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को शनिवार को रोमांचक फाइनल मुकाबले में 26-25 से हराकर स्वर्ण और भारत का 100वां पदक जीता. एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम का यह तीसरा गोल्ड मेडल है. पिछली बार जकार्ता में उसने रजत पदक जीता था. फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपै ने बेहद कड़ी चुनौती दी लेकिन भारत ने एक अंक से बाजी मारी. हाफटाइम तक भारत के पास 5 अंकों की बढत थी. पूजा ने भारत के लिए कई अंक जुटाए.

एशियाड में भारत के पहली बार 100-पदक के आंकड़े को छूने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जाहिर की. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में भारतीय दल को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘एशियाई खेलों में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि! भारत के लोग इस बात से रोमांचित हैं कि हम 100 पदकों की उल्लेखनीय उपलब्धि तक पहुंच गए हैं. मैं अपने अभूतपूर्व एथलीटों को हार्दिक बधाई देता हूं, जिनके प्रयासों से भारत को यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई है. प्रत्येक विस्मयकारी प्रदर्शन ने इतिहास रचा है और हमारे दिलों को गर्व से भर दिया है. मैं 10 तारीख को हमारे एशियाई खेलों के दल की मेजबानी करने और हमारे एथलीटों के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं.’

ये अभूतपूर्व पदक 60 से अधिक वर्षों में एशियाई खेलों में भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंक भी सुनिश्चित करेंगे, जिसमें अब चीन, जापान और दक्षिण कोरिया के बाद चौथा स्थान सुरक्षित हो गया है. भारत ने यहां प्रतियोगिता के समापन से पहले वाले दिन की शुरुआत 86 पदकों के साथ की. दिन भर में, टीम ने हॉकी (स्वर्ण), तीरंदाजी (रजत और कांस्य), ब्रिज (रजत), बैडमिंटन (कांस्य), सेपकटकरा (कांस्य) और कुश्ती (3 कांस्य) में पदक जीतकर तालिका में 9 और पदक जोड़े. उसके कुल मिलाकर 95 हो गए. आज भारत की महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को हराकर स्वर्ण पदक जीता. इसके अलावा आर्चरी में आज 4 मेडल आए.

भारतीय महिलाओं के कबड्डी में गोल्ड मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘एशियाई खेलों में यह भारत के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. हमारी महिला कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है! यह जीत हमारी महिला एथलीटों की अदम्य भावना का प्रमाण है. भारत को इस सफलता पर गर्व है. टीम को बधाई. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं.’ तीरंदाज अभिषेक वर्मा के रजत पदक जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी. पीएम मोदी ने एक्श पर लिखा, ‘तीरंदाज अभिषेक वर्मा द्वारा एक उल्लेखनीय प्रदर्शन. कंपाउंड तीरंदाजी पुरुष व्यक्तिगत स्पर्धा में रजत पदक जीतने पर उनको बधाई. उनकी निपुणता और खेल भावना चमकती है और भारत इस उपलब्धि से रोमांचित है.’

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/nation/india-win-100-medals-in-hangzhou-asian-games-2023-pm-narendra-modi-lauds-indian-contingent-meet-players-on-10-october-7728217.html

Spread the love