दुनिया देखेगी एक और जंग? ईराक-सीरिया में अमेरिका की बमबारी, 85 ईरान समर्थक आतंकी ठिकाने ध्वस्त, बाइडेन ने चेताया
US Strikes On Iraq, Syria: अमेरिका ने शुक्रवार को ईराक-सीरिया में ईरानी समर्थित मिलिशिया द्वारा उपयोग किए जा रहे ठिकानों पर हवाई हमला किया है. बड़े पैमाने पर हुए हमलों ने सात स्थानों पर 85 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया. वहीं हवाई हमले के बाद राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चेतावनी दी है.
हाइलाइट्स
अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को ईराक-सीरिया में आतंकी ठिकानों पर हवाई हमला किया है.
हमलों में सात स्थानों पर 85 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया गया है.
नई दिल्ली: अमेरिका ने एक नई जंग छेड़ दी है. अमेरिकी सेना ने शुक्रवार को ईराक-सीरिया में ईरानी समर्थित मिलिशिया और ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले दर्जनों ठिकानों पर हवाई हमला किया है. यह हमला ड्रोन हमले के जवाबी कार्रवाई में था, जिसमें जॉर्डन में तीन अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जंग को लेकर चेताया है.
न्यूज एजेंसी AP के अनुसार बड़े पैमाने पर हुए हमलों ने सात स्थानों पर 85 से अधिक लक्ष्यों को निशाना बनाया, जिनमें कमांड और नियंत्रण मुख्यालय, खुफिया केंद्र, रॉकेट और मिसाइल, ड्रोन और गोला-बारूद भंडारण स्थल और अन्य सुविधाएं शामिल थीं जो मिलिशिया या आईआरजीसी के कुद्स फोर्स, गार्ड के अभियान दल से जुड़ी थीं. बता दें कि यह इकाई क्षेत्रीय मिलिशिया के साथ तेहरान के संबंधों और उन्हें हथियारों से लैस करने का काम संभालती है.
बाइडेन ने चेताया
हमलों के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बयान जारी कर कहा कि अमेरिका मध्य पूर्व में संघर्ष नहीं चाहता है, लेकिन अगर किसी अमेरिकी को नुकसान होता है, तो देश जवाब देगा. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘संयुक्त राज्य अमेरिका मध्य पूर्व या दुनिया में कहीं भी संघर्ष नहीं चाहता है. लेकिन जो लोग हमें नुकसान पहुंचाना चाहते हैं, वे यह जान लें: यदि आप किसी अमेरिकी को नुकसान पहुंचाते हैं, तो हम जवाब देंगे.’
इराक ने अमेरिकी हमलों की निंदा की
अल जज़ीरा के अनुसार अमेरिकी हवाई हमलों के बाद, इराकी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता ने कहा कि ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब इराक क्षेत्र में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहा है. इराक ने कहा है कि ‘ये हमले इराकी संप्रभुता का उल्लंघन है. इराकी सरकार के प्रयासों को कमजोर करना और एक खतरा है जो इराक और क्षेत्र को अवांछनीय परिणामों में धकेल देगा, जिसके परिणाम इराक और क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता के लिए गंभीर होंगे.’
हमले के बाद ईरान ने जारी किया बयान
आपको बता दें कि यूएस के सैन्य पोस्ट पर हुए हमले के बाद ईरान ने एक बयान जारी कर कहा था कि इन हमलों के पीछे उसका हाथ नहीं है. हालांकि, बाद में अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी सामने आई कि इस हमले में उसी तरह के ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था, जो ईरान रूस को दे रहा है. इन ड्रोन्स का इस्तेमाल रुस यूक्रेन के खिलाफ कर रहा है.
कैसे कार्रवाई करेगा अमेरिका?
दुनिया के कई हिस्सों में चल रहे युद्ध और तनाव के चलते अमेरिका का यह हमला काफी अहम हो जाता है. अगर अमेरिका ईरान या ईरान के ठिकानों पर सीधा हमला करता है तो मिडिल-ईस्ट पर तनाव काफी बढ़ सकता है. पहले ही विश्व इजरायल-हमास और रूस-यूक्रेन युद्ध की दंश झेल रहा है. वहीं एक अहम बात और भी है कि अभी तक अमेरिका ने सीधे तौर पर ईरान पर हमला नहीं बोला है, इसलिए अमेरिका की यह कार्रवाई कैसे होगी, इस पर भी बड़ा सवाल है?
With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/world/america-us-launches-retaliatory-strikes-on-iranian-linked-militia-targets-in-iraq-syria-biden-warn-8038027.html and https://mpcg.ndtv.in/world/us-will-take-revenge-for-the-attack-on-american-post-in-jordan-will-take-action-against-irans-bases-in-iraq-and-syria-4979662