आतंकी साजिश को लेकर एक्शन में NIA, महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 ठिकानों पर की छापेमारी

NIA

ISIS साजिश मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA raids) ने कर्नाटक महाराष्ट्र में 44 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। एजेंसी के अधिकारियों ने कर्नाटक में 1 पुणे में 2 ठाणे ग्रामीण में 31 ठाणे शहर में 9 और भयंदर में 1 जगह की तलाशी ली है। जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने वाले आरोपियों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

HIGHLIGHTS

  1. आतंकी साजिश को लेकर एक्शन में NIA
  2. महाराष्ट्र-कर्नाटक में 44 ठिकानों पर की छापेमारी

एएनआई, नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीमों ने इस्लामिक स्टेट आतंकी साजिश मामले में शनिवार को महाराष्ट्र और कर्नाटक में 44 स्थानों पर छापेमारी की। ANI के अनुसार, कर्नाटक में कुछ स्थानों पर छापे चल रहे है, जबकि महाराष्ट्र में पुणे, ठाणे ग्रामीण, ठाणे शहर और मीरा भयंदर में भी छापेमारी जारी है। 

NIA के अधिकारियों के मुताबिक, यह मामला आरोपी व्यक्तियों और उनके सहयोगियों द्वारा रची गई एक आपराधिक साजिश से संबंधित है, जिन्होंने अल-कायदा और आईएसआईएस सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की हिंसक चरमपंथी विचारधारा के साथ एक आतंकवादी गिरोह बनाया था। 

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने नकली भारतीय मुद्रा तैयार करने और फिर इसे प्रसारित करने में शामिल गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए शनिवार को चार राज्यों में छापेमारी की थी. इस दौरान नकली मुद्रा, उसकी छपाई के कागज और डिजिटल यंत्र जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी थी. एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह छापेमारी 24 नवंबर को दर्ज किये गये एक मामले में एनआईए की जांच का हिस्सा है. यह मामला सीमा पार से नकली भारतीय मुद्रा की तस्करी और भारत में इसे खपाने के लिए संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा रची गई एक बड़ी साजिश से संबंधित है.

एनआईए की टीम ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में आरोपी राहुल तानाजी पाटिल उर्फ ‘‘जावेद’’, उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में विवेक ठाकुर उर्फ ‘‘आदित्य सिंह’’ और कर्नाटक के बल्लारी जिले में महेंद्र से जुड़े कई परिसर की तलाशी ली।

NIA ने आतंकी से जुड़ी बड़ी साजिश का किया खुलासा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और चल रहे मामले में विदेशी स्थित आईएसआईएस संचालकों की भागीदारी के साथ एक बड़ी साजिश का खुलासा किया है। जांच में भारत के भीतर आईएसआईएस की चरमपंथी विचारधारा का प्रचार करने वाले आरोपियों के एक जटिल नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

With Thanks Reference to: https://www.jagran.com/news/national-nia-raids-over-44-locations-in-karnataka-maharashtra-in-isis-conspiracy-case-23600204.html and https://hindi.news18.com/news/nation/nia-raids-over-44-locations-in-karnataka-maharashtra-attack-conspiracy-7887731.html

Spread the love