अमेठी कांड का आरोपी एनकाउंटर में घायल, पुलिस की पिस्टल छीनने की कर रहा था कोशिश

7134835-amethi

Amethi Shooting Accused Chandan Verma: अमेठी हत्याकांड के आरोपी चंदन वर्मा ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी. इसके बाद पुलिस एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लग गई है. 

अमेठी हत्याकांड (Amethi Shooting) का मुख्य आरोपी चंदन वर्मा पुलिस एनकांउटर में जख्मी हो गया है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी ने पुलिस की गिरफ्त से भागने की कोशिश की थी और इसी दौरान मुठभेड़ में पुलिस ने गोली चलाई. गोली चंदन के पैर में लगी है जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उसकी हालत ठीक बताई जा रही है. आरोपी को यूपी एसटीएफ (UP STF) ने शुक्रवार को जेवर टोल प्लाजा से अरेस्ट किया था.

पुलिस की पिस्टल छीन भागने की कोशिश की थी 
अमेठी हत्याकांड का आरोपी चंदन वर्मा फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में है. यूपी पुलिस के मुताबिक, मोहनगंज क्षेत्र के पास आरोपी ने अचानक ही एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी. इसी दौरान उस पर जवाबी कार्रवाई की गई जिसमें गोली उसके पैरों में लगी है. घटना उस वक्त हुई जब आरोपी को पूछताछ के दौरान बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था.

बेरहमी से किया पूरे परिवार का कत्ल 
बता दें कि अमेठी में शिक्षक सुनील, पत्नी पूनम और दो बेटियां दृष्टि (6) और सुनी (1) की हत्या का आरोप चंदन और उसके साथियों पर है. परिवार ने पहले ही चंदन के खिलाफ प्रताड़ित करने और धमकी देने का आरोप लगाया था. पुलिस का कहना है कि चंदन का शिक्षक की पत्नी के साथ अफेयर था. पूनम ने उससे संबंध खत्म कर लिए थे और कहा था कि वह उससे दोबारा संपर्क न करे. हालांकि, चंदन इसके बाद भी नहीं रुका और लगातार उसे परेशान करता रहता था. 

बता दें कि अमेठी कांड पर उत्तर प्रदेश की राजनीति में भी उबाल आया हुआ. दलित परिवार की हत्या पर बीएसपी सुप्रीमो मयावती ने दुख जताते हुए तत्काल न्याय की मांग की है. दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज पूरी तरह से खत्म हो चुका है. अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. 

आपको बता दें कि गिरफ्तारी से पहले आरोपी चंदन वर्मा के व्हाट्स ऐप स्टेटस ने सबको चौंका दिया था. दरअसल, चंदन ने स्टेटस में लिख रखा था कि ‘पांच लोग मरने जा रहे हैं, मैं जल्द ही आपको दिखाऊंगा.’ जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद चंदन वर्मा को खुद को भी गोली से उड़ाना चाहता था. संभवत: इसीलिए उसने 5 लोगों की हत्या की बात अपने स्टेटस पर लिखी थी. पुलिस चंदन की तलाश में छापेमारी कर रही थी. शुक्रवार को उसे अमेठी से गिरफ्तार कर लिया गया

With Thanks Reference to:https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/chandan-verma-accused-of-amethi-shooting-and-killing-four-people-injured-in-an-encounter-ntc-rpti-2062037-2024-10-05 and https://www.dnaindia.com/hindi/india/news-amethi-shooting-chandan-verma-accused-of-amethi-teacher-family-killing-injured-in-encounter-up-news-4134861

Spread the love