हरियाणा पुलिस ने गड्ढा खोदकर बहा दी शराब की 500 बोतलें, देखें

alcohol1

महेंद्रगढ़. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध शराब की बोतलों को गड्ढा खोदकर नष्ट कर दिया. पुलिस ने शराब की इन बोलतों को विभाग मामले में पकड़ा था. शराब की ये बातलें पिछले काफी समय से थाने के मालखाने में पड़ी हुई थी.

थाना परिसर में 22 मुकदमों में पकड़ी गई अवैध शराब की 500 बोतलों को नष्ट किया गया. प्रशासन की तरफ से इस कार्य के लिए पंचायत विभाग के अधिकारी नारायण दत को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया था. जिनकी मौजूदगी में यह कार्य किया गया.

थाना माल खाना (हरियाणा)इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि विभिन 22 मामलों में अवैध शराब पकड़ी गई थी और काफी लंबे समय से यह थाने के मालखाना में रखी हुई थी. इन शराब की पेटियों को नष्ट करने के लिये गड्ढा खुदवा कर उसमे दबाकर नष्ट किया गया है.

पुलिस द्वारा मजिस्ट्रेट से परमिशन लेकर आज इन 500 शराब की बोतलों को नष्ट किया गया है. जिनमें अंग्रेजी व देसी की शराब की पेटियां शामिल हैं. कुल शराब की बोतलों की संख्या 500 थी और इन्हे नष्ट किया गया है.

बता दें कि महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा थाना(हरियाणा) की बिल्डिंग के पीछे ही एक गड्ढा खुदवाया गया. फिर पुलिस कर्मियों ने शराब की बोतले खोलकर उसे बहा दिया. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इन बोतलों को नष्ट किया गया.

With Thanks Reference to:https://hindi.news18.com/photogallery/haryana/mahendragarh-haryana-police-destroyed-500-bottles-of-liquor-by-digging-a-pit-see-photos-hrrm-4425404-page-2.html

Spread the love