रोहतक में बुजुर्ग पिता को लाठी से पीटा:रुपयों को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने धमकी दी: अगली बार जान से मार दूंगा

_1640315247

हरियाणा के रोहतक शहर में एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता को लाठियों से पीटा। पिता और बेटे के बीच रुपयों को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी बात पर गुस्साए बेटे ने पिता पर हमला बोल दिया। आरोपी बेटे ने पिता को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित पिता ने सिटी थाना में बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

रुपयों का हिसाब मांगा था हिसाब
शहर के 60 फुटा रोड पर रहने वाले सुनील ने पुलिस को बताया है की उनका बेटा करण उनसे कई दिनों से पैसों की मांग कर रहा था। वह कई बार उसे काफी पैसे दे चुके हैं, लेकिन वह सब बर्बाद कर देता है। 2 दिन पहले बेटे से पैसों को लेकर विवाद हुआ था। उससे रुपयों का हिसाब मांगा तो वह आग बबूला हो गया और घर में रखी लाठी से हमला कर दिया। सिर-पैर और हाथ में लाठी लगने से काफी चोटें आईं। मौके पर आए परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच बचाव किया। इस पर बेटे करण ने धमकी दी कि इस बार तो छोड़ दिया है अगली बार जान से मार दूंगा।

जल्द गिरफ्तार करने की गुहार
मारपीट में घायल बुजुर्ग ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनके बेटे को जल्द गिरफ्तार किया जाए, बेटे से उन्हें जान का खतरा है। वह दोबारा उन पर हमला कर सकता है। मामले में पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग की शिकायत पर आरोपी बेटे पर केस दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

With Thanks Refrence to: https://www.bhaskar.com/local/haryana/rohtak/news/son-beats-elderly-father-with-sticks-in-rohtak-due-to-money-dispute-129236822.html

Spread the love