साधना को किसने सुझाया था खास हेयर स्टाइल, आशा भोसले ने कर दिया था केस
बॉलीवुड कलाकारों की जिंदगी देखने में जितनी खूबसूरत लगती है उतनी ही समय के साथ बदसूरत भी हो जाती है। कुछ ऐसी ही जिंदगी रही अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री साधना शिवदासानी की। साधना 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्री और ट्रेंड सेटर मानी जानी थीं। साधना कट हेयरस्टाइल तो आज भी महिलाओं का पसंद हुआ करता है। साधना ने वैसे तो अपने फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दीं, लेकिन एक फिल्म ऐसी आई, जिसने उन्हें अलग पहचान दिलाई। यह फिल्म थी ‘लव इन शिमला’। 1960 में रिलीज फिल्म ने अभिनेत्री के साधना कट को एक खास पहचान दिला दी और लोकप्रिय कर दिया था।
With Thanks, Reference to: https://www.amarujala.com/podcast/entertainment/sun-cinema/veteran-bollywood-actress-sadhana-shivdasani-biography-in-hindi