अवतार की कहानी:जेम्स कैमरून ने कई साइंस फिक्शन बुक्स पढ़ने के बाद लिखी अवतार, दुनिया की सबसे कमाऊ फिल्म बनी
दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का टाइटल अब भी 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार के नाम पर ही दर्ज है। इस फिल्म को टाइटैनिक के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने लिखा और डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ने जुरासिक पार्क और टाइटैनिक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म का दूसरा पार्ट दिसंबर 2022 में आने वाला है, लेकिन उसका ट्रेलर आज यानी 6 मई को रिलीज होने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं इस फिल्म की रिलीज होने की कहानी और जेम्स कैमरून को कैसे आया इस फिल्म को बनाने का आइडिया।
कई साइंस फिक्शन बुक पढ़ने के बाद लिखी फिल्म
फिल्म अवतार के राइटर और डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने बचपन में कई साइंस फिक्शन किताबें पढ़ी थीं, तब उन्हें इस पर फिल्म बनाने का आइडिया आया। कैमरून ने टाइटैनिक बनाने के दौरान ही फिल्म अवतार की 80 पेजों की स्क्रिप्ट लिखी और टाइटैनिक रिलीज होने के बाद ही इस पर फिल्म बनाने की घोषणा कर दी।
1997 में हाइटेक टेक्नोलॉजी नहीं होने के चलते नहीं बन पाई थी फिल्म
जेम्स कैमरून ने इस फिल्म को बनाने की घोषणा तो कर दी, पर इस पर फिल्म बनाने के लिए उन्हें हाइटेक टेक्नोलॉजी की जरूरत थी क्योंकि उनके अधिकतर किरदार फिक्शन थे। लिहाजा वो उस समय इस आइडिया पर आगे काम नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने अपनी इस कहानी पर फिल्म बनाने का आइडिया छोड़ा नहीं।
फिल्म के लिए बनाई गई अलग भाषा
इस फिल्म के लिए कैमरून ने 2006 में फिर इस स्क्रिप्ट पर काम किया और फिल्म में दिखाए गए एलियंस के लिए उन्होंने एक अलग भाषा भी बनवाई। जो यूएससी में भाषाविद डॉ. पॉल फ्रॉमर ने बनाई थी। इस भाषा को 1000 शब्दों से बनाया गया था। जिसमें जेम्स कैमरून ने 30 शब्द जोड़े थे। इस फिल्म को बनाने के लिए जेम्स कैमरून ने सेटअप भी अलग से किया था।
2 सालों तक ड्रेस डिजाइनर के साथ किया काम
कैमरून ने इस फिल्म में अपने अनुसार किरदारों को क्रिएट करने के लिए 2005 से 2007 तक फेमस डिजाइनर जॉर्डू स्कील के साथ काम किया। इस दौरान कैमरून ने पेंटर के साथ भी काम किया और इस फिल्म के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किए।
फॉक्स ने फिल्म पर काम करने से कर दिया था इनकार
इस फिल्म पर काम करने के लिए पैसों की जरूरत थी, पर अधिक बजट के कारण फिल्म को प्रोड्यूस करने से फॉक्स ने इनकार कर दिया था। हालांकि इसका एक कारण जेम्स कैमरून की फिल्म टाइटैनिक पर हुआ खर्च और फिल्म को बनाने में लगा अधिक समय भी था। जिसके बाद कैमरून ने डिज्नी वर्ल्ड से इस फिल्म को प्रोड्यूस करने की मांग की। डिज्नी ने इस फिल्म को बनाने का सोचा ही था कि फॉक्स स्टूडियो ने इस फिल्म के लिए हामी भर दी। हालांकि इस फिल्म को बनाने के लिए फॉक्स के एक अधिकारी ने कैमरून से कहा था, ‘मुझे नहीं पता आप इस फिल्म को बनाने के लिए पागल हो या आप ऐसा सोचने के लिए पागल हैं कि आप इस फिल्म को बना सकते हैं।’
एक अलग कैमरा किया गया डिजाइन
इस फिल्म में एक्टर्स के एक्सप्रेशन शूट करने के लिए कैमरून ने एक अलग कैमरा भी डिजाइन करवाया था, जिससे एक्सप्रेशन शूट किए गए और बाद में उन्हें एनिमेशन के लिए प्रयोग किया गया था।
2006 में शुरू हुई थी पहले पार्ट की शूटिंग
इस फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग 2006 में शुरू हुई थी। इसके लिए शूटिंग लोकेशन पूरी तरह क्रिएट की गई थी। डिजाइनरों ने फिल्म की लोकेशन को बनाने में कई दिनों तक मेहनत की थी। इस फिल्म को कैमरून ने 2009 में पर्दे पर उतारा था।
2009 में कैमरून ने किया था सीक्वल बनाने का फैसला
2009 में रिलीज हुई अवतार से पहले ही डायरेक्टर ने घोषणा की थी कि अगर पहली फिल्म कामयाब होती है तो वो इसका सीक्वल जरूर बनाएंगे। अवतार के रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने के बाद 2010 में दो सीक्वल की अनाउंसमेंट की गई। अवतार 2 को 2014 में रिलीज किया जाना था, लेकिन इसके प्री-प्रोडक्शन वर्क में देरी के चलते इसे 7 साल बाद 2022 में रिलीज किया जा रहा है।
कब रिलीज होंगे फिल्म के सीक्वल?
आठ बार लगातार पोस्टपोन होने के बाद अवतार-2 16 दिसंबर 2022 को रिलीज होने के लिए शेड्यूल की गई है। इसके अलावा अवतार-3 20 दिसंबर 2024, अवतार-4 18 दिसंबर 2026 और अवतार-5 22 दिसंबर 2028 को रिलीज होंगी। इन फिल्मों की रिलीज से पहले इनके टाइटल में भी बदलाव किया जाएगा।
अवतार ने तोड़े थे कमाई के सारे रिकॉर्ड
237 मिलियन डॉलर यानी 1800 करोड़ रुपए के बजट में तैयार हुई अवतार के पहले पार्ट ने 20 हजार 368 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इस फिल्म से पहले ये रिकॉर्ड एवेंजर्स एंडगेम के नाम था, जिसने 20 हजार 332 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड बिजनेस किया था। अब 250 मिलियन डॉलर (1900 करोड़ रुपए) के बजट में तैयार हुई अवतार 2 से इसका भी रिकॉर्ड टूटने का अनुमान है।
हर पार्ट की लागत 1900 करोड़ रुपए
अवतार के अपकमिंग 4 सीक्वल आने वाले हैं। हर पार्ट के लिए 250 मिलियन डॉलर (1900 करोड़) का बजट निर्धारित किया गया है। इस तरह फिल्म के 5 सीक्वल वाली इस फ्रेंचाइजी का कुल बजट 1237 मिलियन डॉलर (11,300 करोड़) होता है। ये दुनिया की सबसे बड़े बजट की फ्रेंचाइजी बन चुकी है।
क्यों किया अंडरवाटर शूट करने का फैसला?
एक इंटरव्यू के दौरान कैमरून ने इस फिल्म की मेकिंग को पागलपन बताया है। उनका कहना है कि अगर अवतार का पहला पार्ट इतना बेहतरीन कमाई नहीं करता तो कभी इसके सीक्वल नहीं बनाते। फिल्म की प्रोडक्शन टीम अंडरवाटर शूट करने के खिलाफ थी। लोगों ने कैमरून से तारों के जरिए सभी सीन को बाहर शूट करके एनिमेट करके अंडरवाटर दिखाने का सुझाव दिया था। इसका एक ट्रायल भी किया गया, लेकिन इससे कैमरून को संतुष्टि नहीं मिली और उन्होंने सभी सीन अंडरवाटर शूट करने का फैसला किया।
अवतार 2 की शूटिंग मैनहटन बीच, कैलिफोर्निया में 15 अगस्त 2017 से शुरू हुई थी। वहीं इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग न्यूजीलैंड में हुई है। पिछले तीन सालों में इसका दूसरा पार्ट पूरा और तीसरा पार्ट लगभग शूट हो चुका है।
क्या है फिल्म के पहले सीक्वल की कहानी?
फिल्म के पहले सीक्वल में जैक सिली और नेयतीरी के परिवार की कहानी है, जो साथ रहने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। उन्हें बेघर कर पैंडोरा के अलग रीजन में भेजा जाता है, जहां उन्हें काफी खतरा होता है। जैक दुनिया के संघर्षों से पूरी तरह अनजान है, जिससे कपल का सर्वाइव करना काफी मुश्किल हो जाता है।
ये है इस फिल्म की स्टारकास्ट
अवतार 2 में पहले पार्ट की तरह केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, जोई सल्दाना, स्टीफन लांग, विन डीजल, एडी फाल्को, क्लिफ कर्टिस अहम किरदारों में नजर आएंगे।
गोविंदा ने दिया फिल्म का नाम अवतार
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर गोविंदा ने इस फिल्म का नाम रखने का दावा किया है। गोविंदा का ये भी कहना था कि उन्हें फिल्म ऑफर भी की गई थी, लेकिन उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया। हालांकि जब जेम्स कैमरून से इस फिल्म के नाम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि इस फिल्म का नाम भारत में हिंदू देवी-देवताओं के अवतार को लेकर प्रयोग किए जाने वाले शब्द पर रखा गया है।
With Thanks Refrence to: https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/james-cameron-wrote-avatar-after-reading-several-science-fiction-books-becoming-the-worlds-highest-grossing-film-129765486.html