Shatrughan Sinha Birthday: शादी के बाद भी शत्रुघ्न सिन्हा का था इस हीरोइन के साथ चक्कर, पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ा और फिर…

shatrughan-sinha-birthday_1639023918

शत्रुघ्न सिन्हा का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 76वां जन्मदिन मना रहे हैं। शत्रुघ्न 80 के दशक के मशहूर एक्टर रहे। वहीं उनका राजनीतिक सफर भी साल 1992 में ही शुरू हुआ। जब वह नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के राजेश खन्ना के खिलाफ खड़े हुए। हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव हार गए लेकिन पार्टी में उनकी जगह समय के साथ खास होती चली गई। अपने दमदार अभिनय और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर शत्रुघ्न सिन्हा ने हर किसी के दिल में अपनी जगह बनाई है लेकिन क्या आप जानते हैं शत्रुघ्न कभी मशहूर अभिनेत्री रीना रॉय के प्यार के गिरफ्त में थे।

रीना रॉय की शादी की बात सुनकर खूब रोए थे शत्रुघ्न
शत्रुघ्न सिन्हा के निजी जीवन पर बात करें तो, साल 2016 जनवरी में प्रकाशित हुई ‘एनिथिंग बट खामोश’ किताब में रीना रॉय और शत्रुघ्न के रिलेशनशिप के बारे में कई बातें लिखी गई है। शत्रुघ्न सिन्हा के जीवन पर आधारित इस किताब की लेखक भारती एस प्रधान ने वह वाकया भी बताया है, जब शत्रुघ्न सिन्हा रीना रॉय की शादी की बात सुनकर बच्चों की तरह फूट-फूटकर रोए थे।

एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि रीना से उनका रिश्ता 7 सालों तक चला। शादी के कई सालों बाद तक भी वो रीना राय से मिलते रहे थे। उनके जीवन पर आधारित किताब ‘एनिथिंग बट खामोश’ में इस बात का जिक्र भी किया गया है। एक कार्यक्रम के दौरान शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा था कि उन्हें उनकी पत्नी पूनम ने रीना रॉय संग दो बार रंगे हाथों पकड़ा है। 

क्या कहा था शत्रुघ्न ने
शत्रुघ्न ने बताया कि पहली बार पकड़े जाने पर उनकी पत्नी पूनम ने उन्हें हल्की-फुल्की चेतावनी देकर छोड़ दिया था लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आए। जब वो दूसरी बार अपनी पत्नी को धोखा देते पकड़े गए, तो उनकी पत्नी ने उन्हें अपने बच्चों के बारे में सोचने को कहा। इसके बाद वो बिल्कुल बदल गए। बता दें शत्रुघ्न सिन्हा के तीन बच्चे हैं, सोनाक्षी, लव और कुश सिन्हा।

शत्रुघ्न ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा था कि रीना के साथ मेरा रिश्ता पर्सनल रहा है। लोग कहते हैं कि शादी के बाद मेरी भावनाएं रीना के लिए चेंज हो गईं। लेकिन दरअसल यह बढ़ गई थीं। मैं खुशनसीब हूं कि रीना ने अपनी जिंदगी के सात साल मुझे दिए हैं। दोनों की मुलाकात मिलाप के सेट पर हुई थी। दोनों एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे लेकिन यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। 

बता दें, रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा उस दौर की सबसे हिट जोड़ी में से एक थे। दोनों ने साथ में 16 फिल्में कीं जिनमें से 11 सुपरहिट रही थीं। बाद में रीना रॉय ने पाकिस्तान के फेमस क्रिकेटर मोहसिन खान से अपने करियर के पीक पर होने के बावजूद शादी कर ली।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/shatrughan-sinha-birthday-special-he-has-in-extra-marrital-affair-with-reena-roy-after-marriage-with-poonam?pageId=6

Spread the love