Rapper Badshah: रैपर बादशाह ने खरीदी ऑडी की टॉप मॉडल कार, शानदार फीचर्स से है लैस 

rapara-bthashaha_1652027679

बॉलीवुड स्टार्स, टीवी के सितारे या फिर सिंगर्स सभी पर इन दिनों महंगी गाड़ियां खरीदने का जुनून सवार है। अक्सर किसी न किसी के नई गाड़ी खरीदने की खबरें आती रहती हैं। अब फिल्म इंडस्ट्री के डीजे वाले बाबू यानि मशहूर रैपर बादशाह के कलेक्शन में ऑडी की सबसे महंगी गाड़ी शामिल हो गई है। बादशाह ने सोशल मीडिया पर अपनी गाड़ी के साथ तस्वीर साझा की है। बादशाह ने ऑडी की सबसे महंगी एसयूवी कयू8 खरीदी है। ये गाड़ी दिखने में बेहद शानदार है। कंपनी ने गाड़ी में वह सभी फीचर्स दिए हैं जो एक लग्जरी कार में होने चाहिए।गाड़ी खरीदने के लिए फैंस ने बादशाह को बधाई दी है। एक यूजर ने मजाक में कहा- सर वैसे आप कितनी गाड़ियां लेंगे। एक और फैन ने कहा- सर मेरे पास बिल्कुल ऐसी ही एक गाड़ी है…सेम रंग और सबकुछ…मुझे उम्मीद है आप उसे पसंद करेंगे। बता दें कि ऑडी हेड बलबीर सिंह ढिल्लो ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, तस्वीर में वह बादशाह के साथ नजर आ रहे हैं। 

तस्वीर शेयर करते हुए बादशाह ने लिखा- डायनेमिक, स्पोर्टी, वर्सेटाइल…यह गाड़ी बिल्कुल मेरी तरह है। मैं #ऑडी क्यू 8 के साथ अपनी यात्रा शुरू करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। ऑडी एक्सपीरियंस में मेरा स्वागत करने के लिए धन्यवाद। बता दें कि ऑडी क्यू 8 कूपे एसयूवी के टॉप मॉडल की कीमत 1.38 करोड़ रुपये तक है। इस गाड़ी के साथ कंपनी ने 3.0 लीटर टीएफएसआई का पेट्रोल इंजन दिया है, जो बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

गाड़ी खरीदने के लिए फैंस ने बादशाह को बधाई दी है। एक यूजर ने मजाक में कहा- सर वैसे आप कितनी गाड़ियां लेंगे। एक और फैन ने कहा- सर मेरे पास बिल्कुल ऐसी ही एक गाड़ी है…सेम रंग और सबकुछ…मुझे उम्मीद है आप उसे पसंद करेंगे। बता दें कि ऑडी हेड बलबीर सिंह ढिल्लो ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, तस्वीर में वह बादशाह के साथ नजर आ रहे हैं। 

ऑडी क्यू 8 में वह सभी फीचर्स मौजूद हैं जो एक लग्जरी कार में होने चाहिए। इसके साथ एचडी मेट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स तकनीक और तीन-डायमेंशनल सिग्नेचर एलईडी डीआरएम, कस्टमाइज्ड कलर सीट्स के साथ मसाज फंक्शन और वेंटिलेशन भी है। इस गाड़ी में फोर-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एयर क्वालिटी पैकेज के साथ फ्रेगरेंस और आयोनाइजर जैसे फीचर्स शामिल हैं।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/badshah-buys-audi-q8-worth-over-rupees-1-23-crore?pageId=3

Spread the love