Karwa Chauth 2021: कुंवारी कन्याएं भी कुछ शर्तों के साथ रख सकती हैं करवाचौथ व्रत, जानिए नियम

0
c7a6865d5c495620c64fc926cfd18167_original

Karwa Chauth 2021: शास्त्रों के अनुसार किसी लड़की का विवाह तय हो गया है तो वह भी करवा चौथ व्रत रख सकती हैं. लेकिन अब तक जिनकी शादी तय नहीं हो सकी है, वो भी अच्छे वर की कामना के लिए यह व्रत रख सकती हैं मगर उनके लिए व्रत पूजन के कुछ नियम (Karwa Chauth Ke Niyam) बदल जाएंगे. आइए जानते हैं कुंवारी लड़कियों के व्रत के क्या है नियम.

निर्जला व्रत जरूरी नहीं, निराहार रखें
कुंवारी लड़कियों को बिना पानी का निर्जला व्रत रखना जरूरी नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें न सुबह सरगी मिल सकती है, ना कोई पानी पिलाकर व्रत तुड़वा सकता है. इसलिए शादी से पहले निर्जला व्रत नहीं करना चाहिए.

चांद के बजाय तारा देखकर भी पूरा होगा व्रत
सुहागिन महिलाओं के लिए चांद को देख कर ही व्रत तोड़ना जरूरी होता है, मगर कुंवारी लड़कियां तारे को देख कर भी व्रत तोड़ सकती हैं.

शिव-पार्वती की पूजा 
शास्त्रों के अनुसार कुंवारी लड़कियों को व्रत भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा सुनकर तोड़ लेना चाहिए, क्योंकि देवाधिदेव महादेव को सृष्टि का सबसे सम्पूर्ण पति माना जाता है.

प्रेमी के लिए भी रख सकती हैं व्रत
आज कल लड़कियां अपने प्रेमी के लिए भी व्रत रखती हैं. अगर रिश्ता सच्चा है और जिदंगी साथ बिताने का फैसला कर लिया है तो युवतियां प्रेमी के लिए भी करवाचौथ व्रत रख सकती है.

कुछ पाबंदियां भी
1. करवा चौथ के दिन कुंवारी लड़कियों को सुहागन की बची मेहंदी हाथ पर लगाना चाहिए, ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है.
2. करवा चौथ पर कुंवारी लड़कियों को श्रृंगार नहीं करना चाहिए, उन्हें यह 3. व्रत पूर्ण रूप से सादगी के साथ रखना चाहिए और करवा पूजना चाहिए. 
4. कुंवारी लड़कियों को चंद्रमा को अर्ध्य नहीं देना चाहिए बल्कि तारों को अर्ध्य देकर व्रत खोलना चाहिए.
5. कुंवारी लड़कियों को शिव और पार्वती को मीठे का भोग लगाते हुए खुद भी कुछ मीठा खाकर ही व्रत खोलना चाहिए.
6. कुंवारी लड़कियों को किसी को भी सुहाग का समान नहीं देना चाहिए, क्योंकि कुंवारी होने से उन्हें भी सरगी नहीं मिलती.
7. कुंवारी लड़कियों को पूजन के लिए भी छलनी का प्रयोग नहीं करना चाहिए.
8. सुहागन स्त्री का अपमान नहीं करना चाहिए, न अपशब्द कहने चाहिए.
9. लड़कियों को किसी भी रूप में सुहाग का समान नहीं फेंकना चाहिए.

व्रत पूजा का मुहूर्त
चांद इस बार रोहिणी नक्षत्र में निकलेगा. व्रत पूजन भी इसी नक्षत्र में होगा. कार्तिक कृष्ण चतुर्थी 24 अक्टूबर 2021, रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट से शुरू होगी. यह तिथि 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट पर समाप्त होगी. करवा चौथ के दिन चांद निकलने का समय 8:11 बजे है. पूजन के लिए मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 की शाम 06:55 से 08:51 तक है.

With Thanks Refrence to: https://www.abplive.com/lifestyle/religion/karwa-chauth-2021-unmarried-girls-can-also-keep-karva-chauth-fast-by-following-some-rules-1986045

Spread the love

Leave a Reply