किस्सा: नाना पाटेकर ने निर्देशक को दी थी चेतावनी, कहा- राजकुमार ने ज्यादा दखलअंदाजी की तो मैं….
राजकुमार और नाना पाटेकर दोनों ही अपने जमाने के दिग्गज कलाकार रहे हैं। इन दोनों ने एक साथ एक फिल्म में काम किया। लेकिन ये दोनों ही अपने-अपने मूड के हिसाब से काम करने के लिए जाने जाते थे। इसलिए फिल्म की शूटिंग के दौरान मेकर्स बहुत ज्यादा डरे रहते थे। इसकी वजह थी दोनों का अपना-अपना मूड। इसलिए जब मेकर्स ने इन्हें फिल्म ‘तिरंगा’ के लिए साइन किया था तो वो निर्देशक उन्हें एक-दूसरे के बारे में बताने से घबरा रहे थे।
नाना पाटेकर को कहा था जाहिल
फिल्म तिरंगा में नाना पाटेकर और राजकुमार ने एक साथ काम किया। शूटिंग के दौरान राजकुमार ने नाना पाटेकर को ‘जाहिल’ तक कह डाला था। नाना पाटेकर ने भी निर्माताओं को ये चेतावनी दे दी थी कि अगर राजकुमार ज्यादा दखलअंदाजी करेंगे तो वो सेट छोड़कर चले जाएंगे’। इस बात का खुलासा फिल्ममेकर मेहुल कुमार ने एक खास बातचीत के दौरान किया था।
नाना पाटेकर की खबर मिलने पर बन गया था चेहरा
उन्होंने एक मीडिया चैनल से खास बातचीत करते हुए बताया कि ये बात तिरंगा की शूटिंग के दौरान की हैं। जब राजकुमार को इस बात की खबर मिली कि इस फिल्म में नाना पाटेकर हैं तो उन्होंने चेहरा बना लिया था। राजकुमार को ऐसा लगा था कि अगर सेट पर नाना पाटेकर आएंगे तो पक्का वहां अनुशासन भंग हो जाएगा। मेहुल ने राजकुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया था तो उन्हें पता था कि राजकुमार का स्वभाव कैसा था।
नाना पाटेकर को लेने में हिचकिचा रहे थे
दरअसल निर्देशक ने राजकुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया था इसलिए उनका नाम तो फिल्म में पहले से ही कन्फर्म था। लेकिन नाना पाटेकर का नाम लेने में वह हिचकिचा रहे थे। जब मेहुल ने अपने एक दोस्त को बताया कि वो इन दोनों को एक फिल्म में साथ में कास्ट कर रहे हैं तो दोस्त ने उन्हें इस बात की चेतावनी दी कि अगर इन दोनों कलाकारों को साथ में लिया गया तो फिल्म के लटकने के चांस ज्यादा है।
नाना पाटेकर ने दी थी धमकी
फिल्म में हालांकि नाना पाटेकर के 12-13 सीन थे, लेकिन वो फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गए, लेकिन जब उन्हें ये बताया गया कि फिल्म में राजकुमार साहब भी हैं तो नाना पाटेकर ने निर्देशक को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज साहब ने काम में ज्यादा दखलअंदाजी की तो सेट छोड़कर मैं चला जाऊंगा। फिल्म फिर बने या नहीं मुझे मतलब नहीं।
राजकुमार ने कही थी ये बात
नाना पाटेकर को जब फिल्म के लिए फाइनल किया गया, तो उसके बाद मेहुल ने राजकुमार को इस बारे में बताया। राजकुमार साहब ने उस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘तुमने उन्हें फाइनल कर दिया? सुना है वो बहुत जाहिल किस्म का शख्स है। वो अभद्र भाषा का प्रयोग भी करता है। मेहुल ने इस दौरान सेट के माहौल का भी जिक्र किया था और बताया था कि फिल्म के सेट पर दोनों एक्टर राजकुमार और नाना पाटेकर ने कभी भी एक दूसरे से ठीक से बात नहीं की थी।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/nana-patekar-give-warning-to-director-says-if-rajkumar-interfering-too-much-i-will-leave-the-set?pageId=5