IPL 2023: इन पांच कारणों से भारतीय इस साल टाटा आईपीएल को देख रहे हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर

ipl

स्पोर्ट का सबसे बड़ा कार्निवाल एक बार फिर से वापस आ गया है और भारत के तकरीबन सभी लोग अपने इस पसंदीदा त्योहार को मनाने के लिए तैयार है और वो कुछ और नहीं बल्कि टाटा आईपीएल है। बीते तीन सीजन के बाद अब ये प्रीमियम लीग होम एंड अवे के अपने मूल स्वरूप में लौट आया है लेकिन इस बार 2023 सीजन के टाटा आईपीएल का मुख्य आकर्षण इसके नए डिजिटल पार्टनर JioCinema के प्रवेश के साथ और भी बढ़ गया है।

साथ ही टाटा आईपीएल के इस सीजन के शुरूआती हफ्ते से ही इसका कवरेज JioCinema के माध्यम से किया जा रहा है और पहले हफ्ते की समाप्ति तक JioCinema पर आने वाले दर्शकों की संख्या का रिकॉर्ड काफी संख्या में टूटते हुए भी देखा गया है। JioCinema पर टाटा आईपीएल 2023 को रिकॉर्ड तोड़ 147 करोड़ व्यूज मिले हैं। साथ ही सप्ताह समाप्त होने तक आने वाले दर्शकों की कुल संख्या का रिकॉर्ड पिछले साल टाटा आईपीएल के लिए दर्ज की गई कुल संख्या के बराबर हो गया जोकि आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से भी ज्यादा था। यदि आप ऐसा सोच रहे हैं कि भारतीय दर्शक टीवी के बजाय अपनी पसंदीदा टीमों और खिलाड़ियों को देखने के लिए डिजिटल मीडिया के विकल्प क्यों चुन रहे हैं, तो यहां कुछ कारण दिए गए हैं जो आपको इस बात को समझने में मदद करेंगे।

1. टाटा आईपीएल 4K क्वालिटी देखने को मिलेगा: भारत में पहली बार लोग दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट फ्रैंचाइजी टाटा आईपीएल 4K पिक्चर क्वॉलिटी में देखने को सक्षम हो पाए हैं। दर्शक इस लीग को JioCinema एप के जरिए किसी भी 4K व्यूइंग को सपोर्टिंग डिवाइस पर देख सकेंगे।

2. हाइप फीचर: JioCinema ने हाल ही में समाप्त हुए SA20 और TATA WPL में इस फीचर की कुछ क्षमता का ही झलक दिखाया था, लेकिन टाटा आईपीएल में, हम इस फीचर को इसकी पूर्ण क्षमता का प्रदर्शन करते हुए देखेंगे क्योंकि इसकी सबसे लोकप्रिय ‘हाइप’ सुविधा वापस आ गई है और उपयोगकर्ताओं को लाइव एक्शन के समानांतर अपनी उंगलियों पर टीम स्कोरिंग रेट, बल्लेबाजों के स्कोरिंग क्षेत्रों, गेंदबाजों के हीट मैप्स, वैगन व्हील्स और अन्य आँकड़ों की अधिकता की जाँच करने की अनुमति देगा। इसका मतलब है कि प्रशंसक अब ‘लीन-बैक’ से ‘लीन-फॉरवर्ड’ लाइव स्पोर्ट्स देखने के अनुभव की ओर बढ़ेंगे जो उन्हें सामने आने के साथ ही साथ एक्शन में खींच लेगा।

3. मल्टी-कैमराएंगल फीचर: JioCinema उपयोगकर्ताओं को मल्टी-कैमरा एंगल्स के बीच टॉगल करने का विकल्प प्रदान करेगा, जैसे कि मुख्य कैमरा, केबल कैमरा, बर्ड्स आई कैमरा, स्टंप कैमरा और बैटर कैमरा। इसलिए, यदि आप सूर्यकुमार यादव की 360-डिग्री प्रदर्शनी देखना पसंद करते हैं या यदि एमएस धोनी के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने पर रोमांचित हो जाते हैं, तो आपने डिजिटल पर टाटा आईपीएल देखने का विकल्प चुनकर आपको ऐसा लगेगा कि आप ने गोल्डन मोमेंट हासिल कर लिया है। मल्टी-कैमरा मोड प्रभावी रूप से सभी को इस पर पूर्ण नियंत्रण देता है कि वे क्या, कब और कैसे देखना चुनते हैं।

4. बहुभाषी फीचर का विकल्प: हमारी पसंदीदा खेल लीग को देखने के लिए बेहतर यही है कि हम इसे अपनी पसंद की भाषा में देखें। JioCinema टाटा आईपीएल को अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बंगाली, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और उड़िया सहित 12 भाषाओं में और इनसाइडर फीड, हैंगआउट फीड, फैंटेसी फीड और फैनजोन फीड सहित 16 फीड में देखने की पेशकश करता है। इसके अलावा, JioCinema ने सुरेश रैना, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, अनिल कुंबले, रॉबिन उथप्पा, आरपी सिंह, जहीर खान, इयोन मोर्गन, ग्रीम स्मिथ और स्कॉट स्टायरिस के रूप में टाटा आईपीएल चैंपियन और दिग्गजों के एक एक्सपर्ट क्लब को भी एक साथ उनके विशेषज्ञ पैनल पर रखा है।

5. सभी के लिए बिल्कुल मुफ्त: JioCinema हर तरह के नेटवर्क पर सभी को फ्री में टाटा आईपीएल देखने की पेशकश करता है, फिर वो Jio, Airtel, Vi, BSNL या किसी और नेटवर्क के ग्राहक क्यों न हो। पहली बार हर एक फैन टाटा आईपीएल फ्री में देखने के अपने इस अनुभव का लुत्फ JioCinema के साथ काफी आनंदमय तरीके से ले रहा है और यही इस डील को और भी मजबूत बना देती है।

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/cricket/cricket-news/five-reasons-why-indians-are-watching-tata-ipl-2023-on-digital-platform-2023-04-12

Spread the love