Gadar-Ek Prem Katha: शूटिंग के दौरान ऐसे इकट्ठा हुई चार लाख की भीड़, निर्देशक का खुलासा
22 साल के बाद फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ दोबारा जब सिनेमा हाल में कल रिलीज हुई है, तो इस फिल्म को देखकर दर्शक खूब उत्साहित नजर आए। अभिनेता सनी देओल के एक -एक डायलॉग पर लोग खूब सीटियां बजा रहे है। मुंबई में कल शुक्रवार की रात फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल,अमीषा पटेल, निर्देशक अनिल शर्मा और गायक उदित नारायण की मौजूदगी ने स्क्रीनिंग को खास बना दिया। सनी देयोल ने जैसे ही ‘हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा’ डायलॉग बोला पूरा थियेटर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। तो वहीं, उदित नारायण के गाए गीत ‘मैं निकला गड्डी लेकर’ सुनकर लोग झूमने लगे। इस दौरान फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा ने शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए कहा की एक बाद फिल्म की शूटिंग के दौरान चार लाख लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी थी।
अभिनेता सनी देओल, अमीषा पटेल और फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा कल फिल्म को प्रमोट करने के लिए कई शहरों में गए थे। सनी देयोल ने कहा, ‘मुझे नही पता था कि लोग फिर से देखने फिल्म आएंगे, मैं अंदर से बहुत घबरा रहा था। घबराहट इस बात की हो रही थी कि हम लोग फिल्म की रिलीज को लेकर इतने शोर मचा रहे है, पता नहीं लोग फिल्म देखने आयेंगे कि नहीं। लोगों का बहुत प्यार है, मुझे लगता है कि ‘गदर’ लोगों के दिलों में ऐसी बैठी हुई है कि इसे लोग बार -बार देखना पसंद करते हैं। पहले जब गदर रिलीज हुई थी,तो हमें नहीं पता था कि यह फिल्म गदर मचा देगी। इंडस्ट्री में तो लोग यही कहते थे कि यह तो पंजाबी फिल्म है, इसे हिंदी में डब करके रिलीज कर दो, बहुत सारे डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म खरीदने तक को तैयार नहीं थे। लेकिन जब फिल्म रिलीज हुई और जनता को इतनी पसंद आई कि सबके मुंह बंद हो गए। आज भी जिस तरह से लोग इस फिल्म पसंद रहे हैं, उससे हमें इसका पार्ट 2 बनाने की हिम्मत हुई। हमने भी कोशिश की है कि ‘गदर 2′ किसी को निराश ना करे।’
फिल्म ‘गदर – एक प्रेम कथा’ 22 साल पहले 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी। 22 साल के बाद 15 जून को फिल्म रिलीज ना करके एक हफ्ते पहले ही रिलीज कर दी गई। निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि 9 जून को अमीषा पटेल का जन्मदिन होता है। इसलिए हमने फिल्म की रिलीज डेट 9 जून को चुनी।’ अमीषा पटेल ने कहा, ‘इससे बड़ा मेरे जन्मदिन का खास तोहफा और क्या हो सकता है ? ‘गदर’ ने मेरी जिंदगी बदल दी थी। मैं मानती हूं कि मेरी पहली फिल्म ‘ कहो ना प्यार है’ लोगों के दिलों को छू गई थी, लेकिन जब ‘गदर’ रिलीज हुई तो लोगों ने मेरे काम को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया। इस फिल्म के जरिए एक अभिनेत्री के तौर पर खुद को साबित करने का मौका मिला। यह फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि इस फिल्म को पाकिस्तान में भी खूब पसंद किया गया था। फिल्म को देखकर वहां की कुछ बुजुर्ग महिलाओं के फोन आते थे, और वह कहती थी कि आपने हम पाकिस्तानियों को इतना रुलाया है कि हमने अपनी पोतियों का नाम सकीना रख दिया है।
निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा, ‘एक निर्देशक के रूप में जो भी फिल्म बनाता हूं,यह सोचकर बनाता हूं कि यह भारत की नहीं, बल्कि विश्व की ब्लॉकबस्टर फिल्म होगी। कई बार हमारी सोच सही हो जाती है,कई बार नहीं होती है। ‘गदर’ के समय सही हो गई थी।’ गदर की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा शेयर करते हुए अनिल शर्मा ने कहा, ‘एक बार अमृतसर में शूटिंग के दौरान चार लाख से ज्यादा लोग जमा हो गए। और, मुझे शूटिंग बंद कर देनी पड़ी। सनी शूटिंग के लिए जैसे ही होटल से निकले थे, मैंने उनको फोन करके मना कर दिया कि अब अमृतसर में शूटिंग नहीं हो पायेगी हम लोग अमृसतर का सीक्वेंस मुंबई फिल्म सिटी में क्रिएट करके करेंगे।’
दरअसल, अमृतसर में ट्रेन वाले सीक्वेंस की शूटिंग के लिए बहुत सारे क्राउड की जरुरत थी और शूटिंग से एक दिन पहले प्रोडक्शन वाले ने अमृतसर में अनाउंस कर दिया कि जिसको शूटिंग में भाग लेना हो वह कुर्ता पायजामा पहनकर आ जाए। बताया जाता है कि उस दिन अमृतसर में खूब कुर्ते पैजामे बिके और शूटिंग के दिन चार लाख लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई। इतनी भीड़ देखकर निर्देशक अनिल शर्मा को उस दिन शूटिंग कैंसिल करनी पड़ी, तो गुस्साए लोगों ने ट्रेनों पर पथराव तक कर दिए थे और उस दिन अमृतसर से एक भी गाड़ी नहीं निकल पाई थी। अनिल शर्मा ने कहा, ‘जब हमने दूसरे दिन शूटिंग की तो एक बार खास तौर पर अनुभव किया कि अगर सरकार सोच ले कि शूटिंग करानी है, तो कभी कोई दिक्कत नहीं होगी। दूसरे दिन हमने ऐसी शूटिंग की कि जैसे फिल्म सिटी में शूटिंग कर रहे हो।’
With Thanks Reference To : https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/gadar-ek-prem-katha-director-anil-sharma-reveals-how-four-lakh-people-crowd-gathered-during-film-shooting-2023-06-10