मोहब्बतें’ का वो हैंडसम हीरो जो पर्दे पर हुआ फ्लॉप, अब एक्टिंग छोड़ इस काम से दुनिया भर में कमा रहा नाम
अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान की फिल्म मोहब्बतें तो आपको याद ही होगी। इस फिल्म में और भी कई एक्टर्स नजर आए थे, इन्ही में से एक थे उदय चोपड़ा। उदय यशराज फिल्म्स के मालिक यश चोपड़ा के छोटे बेटे थे इसलिए बचपन से ही वे फिल्मी माहौल में पले बढ़े। उदय चोपड़ा (Uday Chopra Birthday) का आज यानी 5 जनवरी को जन्मदिन है। 49 साल के हो चुके उदय आज भी सिंगल हैं और लाइमलाइट से दूर रहते हैं। एक वक्त ऐसा था जब हर लड़की उनके स्टाइल की दीवानी थी।
मोहब्बतें फिल्म में उनके स्टाइल ने सभी का दिल जीत लिया था लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि ये हैंडसम हीरो लाइमलाइट से दूर हो गया। उदय ने एक्टिंग से पहले साल 1994 में ‘ये दिल्लगी’ फिल्म का निर्माण किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार, काजल और सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे।
हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपनी शुरुआत करने वाले उदय चोपड़ा ने मोहब्बतें फिल्म से डेब्यू किया था। लेकिन उन्हें लोकप्रियता मिली धूम फिल्म से। इस फिल्म में उदय ने अली का रोल निभाया था जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था। धूम की सभी सीरीज में उदय नजर आ चुके हैं। लेकिन अपने भाई और भाभी रानी मुखर्जी की तरह वे फिल्मी करियर में बहुत एक्टिव नहीं रहते हैं।
उदय चोपड़ा पिछली बार नरगिस फाखरी के साथ अफेयर को लेकर चर्चा में आए थे। हालांकि बाद में दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था। नरगिस ने एक इंटरव्यू में कहा था, मैंने और उदय ने एक-दूसरे को पांच साल तक डेट किया है और वो सबसे अच्छे इंसान में से एक थे जिससे मैं इंडिया में मिली। ब्रेकअप के बाद नरगिस फाखरी अमेरिका लौट गईं थीं।
दय चोपड़ा डीडीएलजे की मेकिंग के निर्देशक भी थे। उदय चोपड़ा बेशक बतौर एक्टर कामयाब नहीं हो पाए लेकिन वे अपने भाई आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर वाईआरएफ एंटरटेनमेंट और यशराज फिल्म्स का काम-काज देखते हैं।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/uday-chopra-birthday-then-and-now-look-mohabbatein-actor?pageId=4