पंचमी के 5 सूत्र:नॉलेज से सक्सेस तक, 5 सबसे जरूरी बातें जो जिंदगी की दिशा को तय करती हैं, ये वसंत पंचमी से जुड़ी हैं

vasant-panchami_1643979418

आज वसंत पंचमी है। इस दिन सरस्वती का पूजन किया जाता है। पुराण कहते हैं चैत्र मास की प्रतिपदा यानी गुड़ी पड़वा पर ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी, लेकिन उस रचना में ज्ञान की कमी थी। सरस्वती के जन्म के साथ धरती पर ज्ञान की शुरुआत हुई। जिस दिन सरस्वती प्रकट हुईं, वो दिन वसंत पंचमी का था। इसलिए ये ज्ञान, यानी नॉलेज का उत्सव है।

सरस्वती का पूजन एक परंपरा भर नहीं है, ये जीवन को सही दिशा में ले जाने की पहल है, क्योंकि ज्ञान के बिना जिंदगी का कोई अर्थ नहीं है। ये पर्व जिंदगी की सबसे बड़ी 5 जरूरी बातों को बताता है। ये पर्व समझाता है कि सरस्वती का पूजन क्यों जरूरी है। ये देवी ज्ञान देती हैं। ज्ञान से जीवन में सफलता आती है। जीवन की 5 सबसे जरूरी बातें वसंत पंचमी से जुड़ी हैं।

With Thanks Refrence to: https://www.bhaskar.com/jeevan-mantra/news/basant-panchami-saraswati-puja-5-february-2022-significance-spiritual-lessons-learned-from-vasant-utsava-129371042.html

Spread the love