किस्सा: मुमताज के कर्ज तले दब गई थीं मीना कुमारी, चुकाई थी इतनी बड़ी कीमत

_1617211088

फिल्म ‘बच्चों का खेल’ से हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मीना कुमारी ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई थी। मीना कुमारी सिर्फ एक अच्छी अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक बहुत अच्छी डांसर भी थीं। मीना कुमारी ने बॉलीवुड में बहुत नाम कमाया। उन्होंने जिंदगी में बहुत कुछ हासिल किया। हालांकि उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब मीना कुमारी की जिंदगी में काफी मुश्किलें खड़ी हो गई थी। इतना ही नहीं वो मुमताज के कर्ज तले भी दब गई थीं।

कर्ज उतारने के लिए चुकाई थी बड़ी कीमत

मुमताज ने बुरे दौर में मीना कुमारी की खूब मदद की। लेकिन मीना कुमारी ने अपना कर्ज उतारने के लिए अपना आलीशान बंगला उनके नाम कर दिया था। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुमताज ने मीना कुमारी की खातिर उनकी फिल्म ‘गोमती के किनारे’ में काम किया था। लेकिन मीना कुमारी माली हालत खराब होने की वजह से उनकी फीस नहीं दे पाई थीं, जिसकी वजह से उनपर मुमताज का तीन लाख रुपये का कर्जा हो गया था।

मुमताज ने कभी नहीं किया जिक्र  

हालांकि मुमताज ने इस बारे में कभी भी मीना कुमारी को नहीं कहा। लेकिन मीना कुमारी ने ये ठान लिया था कि वो मुमताज का कर्जा उतारेंगी। मीना कुमारी जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया, जब वह काफी बीमार रहने लगी थीं, इसलिए उन्होंने मुमताज को बुलाया और कहा कि अब मेरे जीवन का कोई भरोसा नहीं है।

दिया था आलीशान बंगला

मीना कुमारी ने मुमताज को अपने पास बुलाकर अपने जीवन की कीमती चीज उन्हें दे दी। मीना कुमारी ने मुमताज से कहा, ‘मेरे ऊपर आपका तीन लाख रूपये बाकी है, उसके बदले में मैं आपको अपना कार्टर रोड पर स्थित बंगला दे रही हूं’। इस बात का जिक्र मुमताज के भाई शाहरुख अक्सरी ने एक मीडिया से खास बातचीत के दौरान किया था। उन्होंने बताया था कि वो उस बंगले में रहते हैं।

कैंसर से जूंझ रही थीं मीना कुमारी

मीडिया से खास बातचीत के दौरान शाहरुख अक्सरी ने बताया कि मीना कुमारी काफी समय से कैंसर से जूझ रही थीं और उन्हें लगातार खून की उल्टियां हो रही थीं। काफी समय से बीमार होने की वजह से उन्होंने एक दिन मुमताज को अपने घर बुलाया और अपना ये बंगला उनके नाम कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि मीना कुमारी ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं थीं, जिसकी वजह से उनके पास अपनी कमाई का रिकॉर्ड नहीं था।

31 मार्च को दुनिया को कहा अलविदा

लंबे समय से बीमारी से जूझ रहीं मीना कुमारी ने 31 मार्च 1972 को इस दुनिया से अलविदा कर दिया। अपने जीवन केआखिरी दिनों में मीना कुमारी को ‘सेंट एलिज़ाबेथ नर्सिंग होम’ में भर्ती कराया गया और वहां कमरा नंबर 26 में उनका इलाज चल रहा था। बताया जाता है कि मीना कुमारी के आखिरी शब्द थे ‘आपा, मैं मरना नहीं चाहती।’

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/meena-kumari-gave-her-carter-road-bungalow-to-mumtaz-as-she-was-not-able-to-pay-her-3-lakhs-know-details?pageId=5

Spread the love