Stardom: आर्यन खान की वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में होगा इस सुपरस्टार का कैमियो, शाहरुख-रणवीर भी होंगे हिस्सा?

aryan Khan

आर्यन खान वेब सीरीज ‘स्टारडम’ के साथ अपना डायरेक्शनल डेब्यू करने जा रहे हैं। शाहरुख खान और रणवीर सिंह के बाद इससे एक और बड़े स्टार के जुड़ने की जानकारी मिली है। 

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग शाहरुख खान इन दिनों अपने करियर के साथ-साथ अपने बच्चों की सफलता को देखकर भी एक प्राउड पिता का फील ले रहे हैं। एसआरके की बेटी सुहाना खान जल्द ही अपना एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। वहीं, उनके बड़े बेटे आर्यन खान बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं। आर्यन इन दिनों अपनी डायरेक्शनल डेब्यू वेब सीरीज ‘स्टारडम’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह छह पार्ट की सीरीज जबसे शुरू हुई है, तबसे चर्चाओं में है। वहीं, अब इसके स्टारकास्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। सीरीज से इंडस्ट्री के एक बड़े सितारे के जुड़ने की जानकारी है। 

आर्यन खान की ‘स्टारडम’ में होगा रणबीर का कैमियो!

आर्यन खान के डायरेक्शन में बन रही वेब सीरीज ‘स्टारडम’ का पहला शेड्यूल शुरू हो गया है। बीते दिन शाहरुख खान भी शूटिंग सेट पर पहुंचकर अपने बेटे को बधाई देते नजर आए थे। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो इस सीरीज में इंडस्ट्री के ‘रॉकस्टार’ यानी रणबीर कपूर नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं रणबीर के जरिए वर्ली के सेंचुरी मिल्स में शो के लिए अपना कैमियो शूट किए जाने की भी जानकारी है। 

शाहरुख-रणवीर भी हैं हिस्सा!

खबरें तो यह तक हैं कि संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बन रही रणबीर कपूर स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ पर प्रोडक्शन फिल्मिस्तान स्टूडियो में हो रहा है। हालांकि, रणबीर ने आर्यन की सीरीज में कैमियो को शूट करने के लिए उस दिन योजना रद्द कर दी थी। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर बेस्ड इस शो में लक्ष्य लालवानी हैं। इस सीरीज में शाहरुख खान और रणवीर सिंह के भी नजर आने की रिपोर्ट है। 

अगले साल दस्तक देगी सीरीज 

जानकारी के मुताबिक, आर्यन खान के डायरेक्शन में बनने वाली वेब सीरीज ‘स्टारडम’ का प्रीमियर अगले साल ओटीटी पर होगा। कैमरे के पीछे से आर्यन खान धमाल मचाने को तैयार हैं। वहीं, शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू करने वाली हैं। इस म्यूजिकल फिल्म में सुहाना के अलावा अगस्त्य नंदा, वेदांग रैना, मिहिर आहूजा और खुशी कपूर भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। 

With Thanks Reference To : https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/stardom-ranbir-kapoor-will-feature-in-aryan-khan-web-series-shah-rukh-khan-and-ranveer-singh-is-also-a-part-2023-06-05

Spread the love