SSC CGL Admit Card: एसएससी सीजीएल करेगा 20 हजार पदों पर भर्ती, एडमिट कार्ड पर है ये अपडेट

SSC-CGL-2022-Notification-Released

नई दिल्ली. 2022 SSC CGL Admit Card Tier 1: एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, एसएससी सीजीएल परीक्षा के पहले चरण का आयोजन 1 दिसंबर से 13 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी होने की उम्मीद है. उम्मीद के मुताबिक एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अगले सप्ताह आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए जाएंगे.

बता दें कि इस  भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से एसएससी की ओर से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालयों में 20,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 सितंबर से 13 अक्टूबर 2022 आयोजित की गई थी. अब इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिनके आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिए गए होंगे.

ऐसे अभ्यर्थियों का एसएससी एडमिट कार्ड जारी होना है मुश्किल :

इन भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कई अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड SSC नहीं जारी कर सकती है। दरसअल इस भर्ती के लिए आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को ऐसा स्कैन कलर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करना था, जो 3.5 सेमी चौड़ी और 4.5 सेमी लंबी हो। साथ ही यह फोटो बिना टोपी, चश्मे के हो तथा फोटो में सामने से चेहरा साफ नजर आना चाहिए। इसके अलावा यह फोटो नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख से तीन महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए थी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अपना फोटो इन तय नियमों के अनुसार नहीं अपलोड किया है, उनका आवेदन रद्द किया जा सकता है और उनका एडमिट कार्ड जारी होना मुश्किल है। अभ्यर्थियों को इससे जुड़े अपडेट्स के लिए SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी चाहिए।

कैसे करें प्रतियोगी परीक्षाओं की पक्की तैयारी :

अगर आप भी सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं और सालों से इसके लिए तैयारी कर रहे हैं लेकिन कई कोशिशों के बाद अब तक सफल नहीं हो सके हैं तो आप एक बार सफलता डॉट कॉम के कोर्सेस का हिस्सा जरूर बनें। सफलता इस वक्त UP Constable, SBI क्लर्क, SBI पीओ, दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल के साथ SSC और रेलवे की विभिन्न भर्तियों के लिए बैच और फ्री कोर्सेस चला रहा है। इन कोर्सस में दिल्ली की एक्सपर्ट फैकल्टी छात्रों को उनकी परीक्षा के लिए तैयार करती है। इन कोर्सेस से जुड़कर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठकर कम्प्लीट तैयारी कर सकते हैं और सरकारी नौकरी करने के अपने सपने को साकार कर सकते हैं। आप सफलता डॉट कॉम की वेबसाइट पर विजिट या अपने फोन में safalta app डाउनलोड कर इन कोर्सेस से जुड़ सकते हैं।

With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/jobs/sarkari-naukri-ssc-cgl-tier-1-admit-card-2022-will-release-soon-for-20000-post-check-details-here-4913975.html (Amarujala) https://www.amarujala.com/jobs/government-jobs/ssc-cgl-2022-admit-cards-will-be-issued-in-this-week-of-november-which-candidates-cards-not-release-safalta

Spread the love