पहली बार वैज्ञानिकों को मिले ब्लैक होल के घूमने के प्रमाण
वैज्ञानिकों ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए एम87 गैलेक्सी के केंद्र में स्थित सुपरमासिव ब्लैक होल के घूमने के प्रमाण हासिल किए हैं. 20 साल से दुनिया भर के रेडियो टेलीस्कोप के अवलोकित आंकड़ों की मदद से वैज्ञानिकों ने इस ब्लैक होल से निकलने वाली जेट को डोलते हुए पाया है जो कि ब्लैक होल के घूर्णन का सीधा प्रमाण बताया जा रहा है.
हाइलाइट्स
खुद ब्लैक होल के वैज्ञानिक अप्रत्यक्ष रूप से खोजा करते हैं.
वैज्ञानिकों ने ब्लैक होल के घूमने के प्रमाण स्पष्ट तौर पर देखा है.
अध्ययन के नतीजे अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत के अनुकूल पाए गए हैं.
अंतरिक्ष विज्ञान में बहुत सारी धारणाएं और अवधारणाए जो प्रत्यक्ष प्रमाण की अब भी प्रतीक्षा कर रही हैं. इनमें से अधिकांश ब्लैक होल को लेकर हैं. लेकिन धीरे धीरे वैज्ञानिकों को इस क्षेत्र में भी सफलताएं मिलने लगी है. एक अध्ययन में वैज्ञानिकों को पहली बार ब्लैक होल के घूर्णन के प्रत्यक्ष प्रमाण मिले हैं. जबकि वे शुरू से ही इस बात को जानते हैं कि ब्लैक होल अन्य पिंडों की तरह जरूरत घूमते होंगे. शोधकर्ताओं ने दो दशकों के टेलीस्कोप के आंकड़ों के जरिए पास की रेडियो गैलेक्सी एम87 के केंद्र में आकर्षक डोलती हुई जेट को देखा है जो ब्लैक होल के घूर्णन का सीधा या प्रत्यक्ष प्रमाण है.
एम87 गैलेक्सी का ब्लैक होल
नेचर में प्रकाशित इस अध्ययन की अगुआई डॉ सीयूआई यूझू ने की है जिसमें अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिकों की टीम ने दुनिया भर के रेडियो टेलीस्कोप का उपयोग किया है. एम87 गैलेक्सी पृथ्वी से 5.5 करोड़ प्रकाशवर्ष की दूरी पर स्थिति है जिसके बीचोंबीच एक विशालकाय ब्लैक स्थित है जिसका भार करीब 6.5 करोड़ सूर्यों के भार के बराबर है.
20 साल के आंकड़ों से खुलासा
इस गैलेक्सी में ही वैज्ञानिकों ने आकर्षण डोलती हुई जेट को देखा है जो ऊपर नीचे 10 डिग्री के आयम से हिल रहे हैं जिससे ब्लैक होल के घूर्णन का प्रत्यक्ष प्रमाण माना जा रहा है शोधकर्ताओं ने साल 2000 से लेकर 2022 तक के टेलिस्कोप के आंकड़ों का विश्लेषण कर ब्लैक होल के जेट बेस की प्रिसेशनल गतिविधि के 11 वर्षीय चक्र का खुलासा किया है.
आइंस्टीन के सिद्धांतों से तालमेल
यह खोज महान भौतिकविद अल्बर्ट आइंस्टीन के सापेक्षता के सामान्य सिद्धांत के अनुमानों के साथ मेल खाती है जिसमं जेट के गतिक बर्ताव का सुपरमासिव ब्लैक होल के केंदर् से सीधा संबंध बताया गया है. विश्लेषण में पाया गया है कि एक्रीशन डिस्क या संचयन चक्रिका के घूर्णन की धुरी ब्लैक होल के घूर्णन की धुरी से मेल नहीं खा रही है जिसके नतीजे में प्रेसेशनल जेट देखने को मिल रही है.

जरूरी थे 20 साल के आंकड़े
शोधकर्ताओं का कहना है कि चूंकि ब्लैक होल और चक्रिका के बीच कुसंरेखण बहुत ही कम है और इसका प्रिसेशन काल करीब 11 साल का है , इससे दो दशकों तक के उच्च विभेदन वाले आंकड़े हासिल करना जरूरी हो गया था. इस गैलेक्सी के ब्लैक होल की सफल तस्वीर बनाने के बाद वैज्ञानिकों के लिए यह जानना अहम था कि क्या ये ब्लैक होल घूम रहा है या नहीं. यह वास्तव में घूम रहा है, इसकी अब पुष्टि हो चुकी है.
एम87 गैलेक्सी के ब्लैक होल का महत्व
एम87 गैलेक्सी अपने आप में ऐतिहासिक गैलेक्सी है क्योंकि खगलोविद इसी के ब्लैक होल की जेट को सबसे पहले 1918 में अवलोकित कर सके थे. पृथ्वी के पास होने के कारण वैज्ञानिक ब्लैक होल के पास इस जेट के निर्माण क्षेत्र का वेरी लॉन्ग बेसलाइन इटरफेरोमेटरी (वीएलबीआई) के जरिए विस्तार से अध्ययन कर सके हैं. इस तकनीक के जरिए उन्होंने उच्च विभेदन आंकड़े हासिल किए.
जेट और घूर्णन का संबंध
एम87 प्रकार के सुपरमासिव ब्लैक होल विनाशकारी खगोलीय पिंड के तौर पर पहचाने जाते हैं जिसमें भारी मात्रा में पदार्थ खींच कर एक्रीट करने की और शक्तिशाली प्लाज्मा बाह्यप्रवाह या जेट पैदा करने की क्षमता है. ये जेट प्रकाश के आसपास की गति से चलते है तो हजारों प्रकाशवर्ष की दूरी तय कर लेती हैं. इस पूरी प्रक्रिया में ब्लैक होल के धूर्णन का बहुत महत्व है जिससे ब्लैक होल से ऊर्जा बाहर निकलती है और आसपास बहुत सारी ऊर्जा के साथ पदार्थ निकलता है.
इस घूर्णन का आसपास के स्पेस टाइम पर भी खासा प्रभाव पड़ता है जिससे पास के पिंड धूर्णन की धुरी ओर खिंचे चले आते हैं. इस प्रक्रिया को फ्रेम ड्रैगिंग कहते हैं. आइंस्टीन के सिद्धांत ने भी इसका पूर्वानुमान लगाया था.यह प्रभाव जेट के प्रिसेशनल गति में योगदान देती है जिससे ब्लैक होल के घूर्णन के स्पष्ट प्रमाण के तौर पर देखा जा सकता है. शोधकर्ताओं को अब भी डिस्क की संरचना और ब्लैक होल के घूर्णन के मान निकालना है.
With Thanks Reference to: https://hindi.news18.com/news/knowledge/scientists-finds-direct-proof-of-spinning-of-black-hole-of-m87-galaxy-first-time-ever-7716591.html