अलर्ट : सॉफ्टवेयर से अनलॉक कर 15 मिनट में चुराई लग्जरी कार, अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे दिया वारदात को अंजाम
ह खबर आपको किसी विज्ञान फंतासी वाली फिल्म की कहानी जैसी लग सकती है। दरअसल, सेक्टर-24 कोतवाली से करीब एक किलोमीटर दूर मुख्य सड़क पर खड़ी फॉर्च्यूनर कार को बदमाश चुराकर ले गए।
आई-20 कार में सवार होकर आए बदमाशों ने अपनी कार में ही बैठकर लैपटॉप में किसी सॉफ्टवेयर की मदद से फॉर्च्यूनर को पहले अनलॉक किया और फिर उसमें सवार होकर आराम से निकल गए। वारदात में चोरों को महज 12 से 15 मिनट का समय लगा। पीड़ित ने कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज करा दी है।
पुलिस के अनुसार, सेक्टर-22, डी ब्लॉक निवासी अनिल चौहान होटल कारोबारी हैं। भैयादूज से उनका कहीं बाहर जाना नहीं हुआ था, इसलिए फॉर्च्यूनर घर के बाहर मुख्य सड़क के पास ही खड़ी थी। सोमवार तड़के करीब तीन बजे सफेद रंग की एक आई-20 कार उनकी फार्च्यूनर के पास आकर रुकी।
कार में सवार चोर करीब 15 मिनट तक गाड़ी को पीछे खड़े रखे रहे। जब कार को लैपटॉप से अनलॉक कर लिया तो एक शीशा तोड़कर कार का दरवाजा खोला और गाड़ी को चुराकर ले गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
With Thanks Refrence to :https://www.amarujala.com/delhi-ncr/noida/crooks-stolen-a-luxury-car-in-15-minutes-after-unlocking-it-with-software-in-noida?src=top-lead-home-13