Omicron India Live: महाराष्ट्र में ‘ओमिक्रॉन’ के दो और नए मामले, देश में कुल संक्रमितों की संख्या 41 पहुंची

corona-cases-in-india_1632060643

LIVE Omicron Virus (ओमिक्रॉन वैरिएंट) COVID-19 Corona New Variant Cases Hindi News Updates:भारत में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर अब 41 हो गई है। पहले की तरह सबसे ज्यादा संक्रमण महाराष्ट्र में देखने को मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे अधिक प्रभावित राज्य राजस्थान है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा है। इसके अलावा केंद्र ने राज्यों से जांच में तेजी लाने के लिए भी कहा है।

ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से पहली मौत
ब्रिटेन के पश्चिम लंदन में पैडिंगटन के पास, एक वैक्सिनेशन क्लिनिक के दौरे पर गए बोरिस जॉनसन ने कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित एक मरीज की मौत हो गई है।

महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के दो और नए मामले तो गुजरात में एक मामले
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वैरिएंट से दो और लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये दोनों दुबई से लौटे हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका से गुजरात लौटे एक व्यक्ति में भी ओमिक्रॉन संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या 41 हो गई।

जानें किस राज्य में ओमिक्रॉन के कितने मामले
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 41 हो गई है। जिनमें महाराष्ट्र में (20), राजस्थान (9), कर्नाटक (3), गुजरात (4), केरल (1), आंध्र प्रदेश (1), दिल्ली (2) और चंडीगढ़ में (1) है।  

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/live/india-news/omicron-variant-cases-in-india-live-updates-coronavirus-cases-in-india-covid19-health-ministry-news

 

Spread the love