Coronavirus Updates: देश में कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में मिले 7240 नए मामले; एक्टिव केस भी 32 हजार के पार

09_06_2022-covid_22786614

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। देश में कोरोना वायरस (Covid 19 Cases in India) फिर सिर उठा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना को लेकर नया अपडेट जारी किया है। इसके मुताबिक, 24 घंटे में ही कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले बढ़े हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 8 लोगों की मौत भी हुई है।

एक्टिव मामलों ने लगाई लंबी छलांग

कोरोना के सक्रिय मामलों ने लंबी छलांग लगाई है। मंत्रालय ने बताया कि 24 घंटे में कोरोना से 3,591 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस अब 32,498 हो गए हैं।

देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 97 हजार 522 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि कुल 4 करोड़ 26 लाख 40 हजार 301 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा कोरोना से अब तक 5 लाख 24 हजार 723 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

With Thanks Refrence to: https://www.jagran.com/news/national-coronavirus-updates-india-records-7240-new-covid-19-cases-in-last-24-hours-22786614.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component

Spread the love