Zee merger with Sony: जी को मिला तारणहार, सोनी के साथ होगा कंपनी का मर्जर, एमडी बने रहेंगे पुनीत गोयनका
संकट में फंसी एंटरनेटमेंट कंपनी जी एंटरनेटमेंट एंटरप्राइजेज लिमिडेट (ZEEL) को तारणहार मिल गया है। कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उसके बोर्ड ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) और ZEEL के मर्जर को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इस डील के तहत पुनीत गोयनका (Punit Goenka) विलय के बाद बनने वाली कंपनी के एमडी और सीईओ बने रहेंगे। विलय के बाद बनने वाली कंपनी में सोनी पिक्चर्स के शेयरहोल्डर्स की मैज्योरिटी हिस्सेदारी होगी। जी की टेलीविजन ब्रॉडकास्टिंग और डिजिटल मीडिया में मौजूदगी है। इस खबर के बाद जी के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी उछाल आई।
सोनी पिक्चर्स में जी एंटरटेनमेंट के विलय के चलते जी ग्रुप के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका को अपने पद पर बने रहने को लेकर बड़ी राहत मिली है। सौदे के मुताबिक सोनी पिक्चर्स विलय के बाद बनने वाली कंपनी में 1.575 अरब डॉलर का निवेश करेगी। निवेश की गई पूंजी का इस्तेमाल ग्रोथ के लिए किया जाएगा। नई एंटिटी में जी एंटरटेनमेंट के शेयरधारकों की 47.07 फीसदी और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स की 52.93 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। विलय की जानकारी कंपनी ने बुधवार 22 सितंबर की सुबह नियामकीय फाइलिंग में दी है। सोनी पिक्चर्स में जी एंटरटेनमेंट के विलय के चलते जी ग्रुप के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका को अपने पद पर बने रहने को लेकर बड़ी राहत मिली है।
पुनीत गोयनका को हटाने की मांग
पिछले हफ्ते कंपनी के टॉप इनवेस्टर Invesco ने पुनीत गोयनका सहित 3 डायरेक्टर्स को बोर्ड से हटाने की मांग की थी। अमेरिका की इंडिपेंडेंट इनवेस्टमेंट कंपनी इनवेस्को के मालिकाना हक वाले Invesco Developing Markets Fund और OFI Global China Fund ने कंपनी के डायरेक्टर्स को हटाने और 6 नए इंडिपेंडेट बोर्ड मेंबर्स को शामिल करने के लिए एक्सट्राऑर्डिनरी जनरल मीटिंग (EGM) बुलाने की मांग थी। इनवेस्को की जी में 17.88 फीसदी हिस्सेदारी है। जुलाई 2019 में इनवेस्को ने कंपनी में 11 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए जी के प्रमोटर्स के साथ एक डील की थी।
With Thanks, Reference to: https://navbharattimes.indiatimes.com/business/business-news/zee-entertainment-signs-deal-for-merger-with-sony-pictures-india/articleshow/86417108.cms