Gold Price Today: सोने में 1274 रुपये की बड़ी गिरावट, चांदी भी 2200 रुपये से ज्‍यादा लुढ़की, फटाफट चेक करें लेटेस्‍ट रेट्स

Gold-Silver-1-1600-16443234363x2

Gold Price Silver Rate Latest Updates Today 25 February 2022: रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) के बीच भारतीय सर्राफा बाजार में बीते कारोबारी दिन की तुलना में शुक्रवार को सोना-चांदी सस्ता (Gold-Silver Rates Today) हो गया है. 10 ग्राम सोने की कीमत आज 50,913 रुपये हो गई है, जबकि एक किलो चांदी 64,809 रुपये में बिक रही है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज (HDFC Securities) ने यह जानकारी दी है.

जानें क्‍या है आज सोने का दाम?
दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 1274 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी के साथ 50,913 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 52,187  रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

आज कितने पर पहुंच गई चांदी?
दिल्‍ली सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 2219 रुपये की गिरावट के बाद 64,809 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए. पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 67,028 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी.

कैसे पता लगाएं सोने का नया भाव?
बता दें कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर

FY22 के पहले 10 महीने में जेम्स और ज्वेलरी का निर्यात 6.5% बढ़ा
गौरतलब है कि इंडस्ट्री बॉडी जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल यानी जीजेईपीसी (GJEPC)  के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2021-22 (FY22) के पहले 10 माह (अप्रैल-जनवरी) के दौरान देश का जेम्स (Gems) और ज्वेलरी (Jewellery) निर्यात 6.5 फीसदी बढ़कर 32.37 अरब डॉलर पर पहुंच गया. इससे पिछले वित्त वर्ष (FY21) के पहले 10 महीनों में जेम्स और ज्वेलरी निर्यात (Exports) 30.40 अरब डॉलर रहा था.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

With Thanks Refrence to: https://hindi.news18.com/news/business/gold-price-fell-by-rupees-1274-and-silver-slipped-by-2200-rupees-on-25-february-2022-check-citywise-rates-nodvkj-4032541.html

Spread the love