Sunil Lahri Birthday: मेघनाद युद्ध के बाद ऐसी हो गई थी सुनील लहरी की हालत, लेनी पड़ी थी दवा?

sanal-lhara_1673178904

रामानंद सागर के टीवी शो ‘रामायण’ के लक्ष्मण, अभिनेता सुनील लहरी आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। सुनील लहरी टीवी की दुनिया के चर्चिच स्टार हैं। उन्होंने ‘विक्रम और बेताल’, ‘दादा-दादी की कहांनियां’ समेत कई टीवी शो में काम किया है। मगर, उन्हें वास्तविक पहचान ‘रामायण’ में लक्ष्मण का रोल अदा करने के बाद मिली। उन्हें आज भी मुख्य रूप से इस भूमिका के लिए पहचाना जाता है। धारावाहिक में सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार बेहद शानदार अंदाज में अदा किया। श्रीराम के प्रति सेवा-समर्पण, गलत के प्रति पुरजोर विरोध, गुस्सैल स्वभाव…हर तरह से वह दर्शकों के दिलों पर छा गए। मगर, क्या आप जानते हैं कि रामायण शो के दौरान एक बार सुनील लहरी को भयंकर इंफेक्शन हो गया था? आखिर क्या थी वजह, आइए जानते हैं…

सुनील लहरी को इंफेक्शन मेघनाद से युद्ध वाला दृश्य शूट करने के बाद हुआ था। इस बारे में एक बार खुद सुनील ने ही जानकारी साझा की थी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर सुनील लहरी ने बताया था कि मेघनाद युद्ध वाला सीक्वेंस किस तरह शूट किया गया था। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें इस सीक्वेंस की शूटिंग करने के बाद संक्रमण हो गया था, जिसके बाद उन्हें पूरे शरीर पर लोशन लगाना पड़ा। सुनील लहरी ने बताया, ‘लक्ष्मण और मेघनाद युद्ध के दौरान मेघनाद बार-बार गायब हो जाते हैं और लक्ष्मण उन्हें ढूंढ-ढूंढ कर बाण मारते हैं। एक सीन में लक्ष्मण को कई बार चारों तरफ घूमना पड़ा था, जो कि सामान्य रूप से संभव नहीं था तो इसके लिए एक राउंड ट्रॉली मंगाई गई, जिस पर मुझे खड़ा करके घुमाया गया था।

सुनील ने आगे बताया था, ‘शक्ति का जो शॉट था, वह पूरी तरह स्पेशल इफेक्ट था, जिसे टेबल पर किया गया था। उस समय तक काफी तकनीक आ गई थी, जिससे हमारे लिए आसान हो गया था। शक्ति लगने के बाद जब लक्ष्मण जमीन पर गिरते हैं तो मैंने कोशिश की थी कि विग रेत में खराब नहीं हो लेकिन मैं नहीं बचा सका। विग खराब हो गया, जिसके बाद उसे मेकअप आर्टिस्ट को देना पड़ा वो उसे साफ करके लाया जिसमें वक्त लगा।’

सीन के दौरान हनुमान ने जब उन्हें जमीन से पूरा का पूरा उठाया था तो वह वास्तव में उन्होंने उठाया था। सुनील ने बताया कि जब वह राम की गोद में बेहोश हालत में लेटे हुए हैं तो उस वक्त पता नहीं अचानक क्या हुआ कि उनके पूरे शरीर पर लाल-लाल रैशेज हो गए और खुजली होने लगी। सुनील ने बताया कि शायद ये रेत का रिएक्शन रहा होगा जो रेत में खुले बदन होने के चलते शायद हो गया था। इसके लिए एक्टर को पूरे शरीर में लोशन लगाना पड़ा था और दवा लेनी पड़ी। पूरे एक दिन के बाद वह ठीक हुए। सुनील लहरी ने यह भी जिक्र किया था कि उनकी त्वचा बेहद संवेदनशील है। अगर वह किसी और का मलमल या पफ यूज कर लें तो उन्हें चिन के पास रैशेज हो जाते हैं।

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/sunil-lahri-birthday-know-unknown-facts-about-lakshman-meghnad-war-scene-when-actor-suffered-from-infection?pageId=4

Spread the love