Brahmastra Language Wise Collection: हिंदी के बाद तेलुगू में भी चला ब्रह्मास्त्र जादू, अब तक की कुल इतनी कमाई

brahamasatara

लंबे समय से अपनी रिलीज का इंतजार कर रही अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। रणबीर-आलिया की ब्रह्मास्त्र फिल्म ने अपनी रिलीज के बाद से ही शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन में ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। बायकॉट ट्रेंड का शिकार हुई इस फिल्म ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन ने सभी को मुंहतोड जवाब भी दिया है। 10 साल में बनकर तैयार हुई अयान मुखर्जी की इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, इसकी कमाई के आंकड़े यह बता रहे हैं कि अयान की 10 साल की मेहनत रंग लाई है। 

हिंदी समेत अन्य भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई यह फिल्म हिंदी ही नहीं साउथ में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म को मिला साउथ कलाकारों का साथ अब फायदेमंद साबित हो रहा है। शानदार प्रदर्शन के चलते फिल्म इस साल की दूसरी ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने अपने पहले वीकएंड पर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।  देश-विदेश में जमकर कमाई कर रही साउथ में खास कर तेलुगू भाषा में काफी पसंद की जा रही है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद फिल्म की कमाई के आंकड़े बता रहे हैं। तो आइए आंकडों से समझते हैं फिल्म की कमाई का पूरा गणित।

फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन पूरे हो चुके हैं। बीते तीन दिनों में फिल्म ने देशभर में 122.58 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, भाषा के अनुसार बात करें तो हिंदी के बाद फिल्म तेलुगू भाषा में काफी बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने अब तक हिंदी में 111.5 करोड की कमाई की है तो वहीं, तेलुगू में फिल्म अब तक 8.3 करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं। इसके अलावा फिल्म ने तलिम भाषा में तीन दिनों में 2.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

दिनभाषाकमाई
पहलाहिंदी32 करोड़
 तेलुगू3.7 करोड़
 तमिल0.7 करोड़
 कन्नड़0.01 करोड़
 मलयालम0.01 करोड़
कुल 36.42 करोड़
दूसराहिंदी38 करोड़
 तेलुगू2.3 करोड़
 तमिल1.05 करोड़
 कन्नड़0.01 करोड़
कुल 41.36 करोड़
तीसरा हिंदी41.50 करोड़
 तेलुगू2.30 करोड़
 तमिल1.00 करोड़
कुल 43.8 करोड

फिल्म की बात करें तो करीब 400 करोड़ के बजट से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन रही है। तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए इस फिल्म ने इस साल की साउथ सुपरहिट फिल्म आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है। इतना ही नहीं फिल्म ने इस कमाई के साथ ही ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘पद्मावत’, ‘धूम 3’ , ‘दंगल’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी फिल्मों को पहले वीकएंड की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, पहले वीकएंड में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में अब तक की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ आठवें स्थान पर है। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/brahmastra-after-hindi-film-is-earning-well-in-telugu-out-check-the-total-language-wise-collection-here?pageId=4

Spread the love