Viju Khote: ‘सरदार मैंने आपका नमक खाया है…’, इस डायलॉग ने ‘शोले के ‘कालिया’ को कर दिया मशहूर

viju-khote_1569814537

विजू खोटे बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक थे। जब भी बॉलीवुड के सहायक अभिनेताओं का जिक्र होता है तो विजू खोटे का नाम सबसे पहले लिया जाता है। अपनी अदाकारी से उन्होंने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। साथ ही, उनके डायलॉग भी लोगों के जुबान पर चढ़ गए थे। आज विजू खोटे की बर्थ एनिवर्सरी है। विजू का जन्म 17 दिसंबर 1941 को हुआ था। इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं विजू खोटे से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…

कालिया से मिली पहचान
बॉलीवुड में विजू खोटे को लोग फिल्म ‘शोले’ के कालिया के रूप में याद करते हैं। ‘शोले’ में कालिया बनकर वह दर्शकों के दिलों पर राज करने लगे। ‘शोले’ के एक डायलॉग से वह घर-घर में मशहूर हो गए। इस फिल्म में गब्बर के साथ उनका संवाद था, जिसमें गब्बर यानी अमजद खान ने विजू खोटे से कहा था, ‘तेरा क्या होगा कालिया।’ इस पर ‘डकैत कालिया’ बने विजू ने कहा था, ‘सरकार मैंने आपका नमक खाया है।’ विजू के इस डायलॉग और ‘कालिया’ के किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया।

मिली थी महज इतनी फीस
फिल्म ‘शोले’ में विजू खोटे का किरदार सिर्फ सात मिनट का था। कुछ मिनटों में ही उन्होंने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। इस रोल के लिए विजू खोटे को सिर्फ 2500 रुपये की फीस मिली थी। विजू खोटे को अभिनय विरासत में मिली थी। विजू की बुआ दुर्गा खोटे दिग्गज अभिनेत्री थीं। वहीं, उनके पिता नंदू खोटे फेमस स्टेज अभिनेता रह चुके हैं। विजू की बड़ी बहन शुभा खोटे भी फिल्मी दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं।

300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
हिंदी सिनेमा में विजू खोटे के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। विजू की स्वाभाविक अदाकारी ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि उनके बिना कई फिल्मों की कल्पना नहीं की जा सकती है। विजू हिंदी और मराठी सिनेमा से 1964 में जुड़े थे। उन्होंने 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। इसके अलावा आमिर खान और सलमान खान की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ में रॉबर्ट (विजू खोटे) का किरदार भी काफी चर्चा में रहा। विजू खोटे 30 सितंबर 2019 को 77 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए।

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/viju-khote-birth-anniversary-have-played-kaalia-role-in-amitabh-bachchan-dharmendra-amjad-khan-film-sholay?pageId=4

Spread the love