Sruthi Shanmuga Priya: इस दक्षिण अभिनेत्री पर टूटा दुखों का पहाड़, सालभर बाद ही उजड़ा मांग का सिंदूर
Sruthi Shanmuga Priya: श्रुति ने अपने दिवंगत पति के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा है।
विस्तार
साउथ की चर्चित अभिनेत्री श्रुति शनमुगा प्रिया की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अभिनेत्री के पति अरविंद शेखर का निधन हो गया है। शादी के सालभर बाद ही श्रुति की मांग सूनी हो गई है। बता दें कि हाल ही में श्रुति और अरविंद ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी। बीते वर्ष 27 मई को दोनों विवाह बंधन में बंधे थे। पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर श्रुति ने अपने पति संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बधाई दी थी।
दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
बता दें कि श्रुति के पति अरविंद शेखर भी मशहूर स्टार थे। सामने आई जानकारी के मुताबिक अरविंद शेखर का निधन दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ है। उनकी आकस्मिक मौत से तमिल फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इधर, अदाकारा श्रुति शनमुगा प्रिया ने अपने पति की मौत के बाद पहली सोशल मीडिया पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
साझा किया भावुक पोस्ट
श्रुति ने अपने दिवंगत पति के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘सिर्फ शरीर है, जो बिछुड़ गया है। लेकिन आपकी आत्मा और सोच हमेशा मेरे साथ रहेगी और हमेशा मेरी सुरक्षा करेगी। रेस्ट इन पीस माय लव अरविंद शेखर… तुम्हारे लिए मेरा प्यार और भी बढ़ गया है। हमने पहले ही ढेर सारी यादें एक-दूसरे के साथ इकट्ठा की हैं, जो मैं जीवनभर अपने साथ रखूंगी। आपको बहुत मिस करती हूं और पहले से भी कहीं ज्यादा प्यार करती हूं अरविंद। आपको हमेशा अपने पास महसूस करती हूं।’
गलत सूचना न फैलाने का किया निवेदन
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें उन्होंने सभी से अपने पति को लेकर गलत सूचना का प्रसार न करने की अपील की है। श्रुति ने लिखा है, ‘सभी यूट्यूबर्स, न्यूज चैनल और मीडिया से एक निवेदन है कि अफवाहें फैलाना बंद करें। इससे हमें दुख पहुंचता है। हम एक बेहद दुखद स्थिति से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे हैं।’
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/south-star-sruthi-shanmuga-priya-husband-arvind-shekar-dies-due-to-heart-attack-post-just-one-year-of-wedding-2023-08-04