Shashi Kapoor birth anniversary: इन फिल्मों से मिला था शशि कपूर को स्टारडम, ओटीटी पर देख सकते हैं दिग्गज अभिनेता की ये फिल्में
राजकपूर के परिवार में जन्में दिग्गज अभिनेता शशि कपूर 80 के दशक में सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में शुमार थे। 18 मार्च 1938 को जन्मे शशि कपूर की आज बर्थ एनिवर्सरी है। हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में देने वाले शशि कपूर उस समय युवा दिलों की धड़कन हुआ करते थे और उन्होंने अपने पूरे जीवन भर लोगों के दिलों पर राज किया। 4 दिसंबर साल 2017 को इस दिग्गज अभिनेता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अदाकारी लोगों को बेहद पसंद थी और आज भी लोग उनकी फिल्मों को बहुत ही शौक से देखते हैं। अगर आप भी शशि कपूर के फैन हैं तो ओटीटी पर इस दिग्गज अभिनेता की कई फिल्में हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।
जब जब फूल खिले-1965 (Amazon Prime Video)
साल 1965 में आई शशि कपूर की फिल्म ‘जब जब फूल खिले’ एक लव रोमांटिक ड्रामा थी। इस फिल्म का गाना परदेसियों से न अखियां मिलाना आज भी लोगों को बेहद पसंद आता है। अभिनेता की ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफार्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
प्यार का मौसम-1969 (Zee5)
नासिर हुसैन द्वारा निर्देशित फिल्म प्यार का मौसम में शशि कपूर के अपोजिट अभिनेत्री आशा पारेख नजर आई थीं। इस फिल्म की पृष्ठभूमि परिवार के अलग होने और उसके दोबारा से जुड़ने पर आधारित थी। शशि कपूर की ये फिल्म आप ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर देख सकते हैं।
शर्मीली-1971 (Zee5)
साल 1971 में आई शशि कपूर की फिल्म का निर्माण सुबोध मुखर्जी ने किया था और इसके निर्देशक समीर गांगुली थे। इस फिल्म में अभिनेता शशि कपूर के अपोजिट दिग्गज अदाकार राखी नजर आई थीं।
चोरी मेरा काम-1975 (Mx Player)
फिल्म चोरी मेरा काम रॉबरी ड्रामा में शशि कपूर के अपोजिट अदाकारा जीनत अमान थीं, जिन्होंने फिल्म में शर्मीली का किरदार निभाया था, तो वहीं शशि कपूर भोलानाथ के किरदार में थे। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
कभी कभी 1976 (Prime Video)
साल 1976 में आई फिल्म कभी-कभी एक ड्रामेटिक रोमांटिक फिल्म थी। जिसमें शशि कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर, नीतू सिंह, वहीदा रहमान, राखी और सिमी ग्रेवाल नजर आई थीं। फिल्म कभी-कभी को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
सत्यम शिवम सुंदरम-1978 (Zee5)
राज कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ में शशि कपूर के अपोजिट अभिनेत्री जीनत अमान नजर आई थीं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। आज भी लोगों को सत्यम शिवम सुंदरम बेहद पसंद है। इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर देख सकते हैं।
त्रिशूल-1978 (Zee5)
सलीम जावेद द्वारा लिखित और यश चोपड़ा द्वारा निर्देशत फिल्म त्रिशूल में शशि कपूर समेत अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार जैसे कलाकार नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इस फिल्म को आप जी5 पर देख सकते हैं।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/shashi-kapoor-birth-anniversary-jab-jab-phool-khile-to-satyam-shivam-sundaram-watch-on-ott-amazon-prime-mx-player-zee5?pageId=8