Shamita Shetty Net Worth: करोड़ों की मालकिन हैं शमिता शेट्टी, फिल्मों में फ्लॉप रहा करियर तो करने लगीं ये काम

shamita-shetty_1643773828

अभिनेत्री शमिता शेट्टी आज यानी 2 फरवरी को अपना 43वां जन्मदिन मना रही हैं। काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर रहने वाली शमिता शेट्टी ने छोटे पर्दे के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ से अपनी अलग पहचान बनाई। अभिनेत्री ने रियलिटी शो तो नहीं जीता लेकिन अपने प्रदर्शन के दम पर दर्शकों का दिल जरूर जीत लिया।  

शमिता शेट्टी का जन्म 2 फरवरी 1979 को कर्नाटक के मैंगलोर में एक तुलु भाषी परिवार में हुआ था। उसके माता-पिता फार्मास्युटिकल उद्योग में टैम्पर-प्रूफ वॉटर कैप के निर्माता थे।

शमिता शेट्टी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल, मुंबई से की। फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा पूरा करने के बाद प्रसिद्ध फैशल डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ काम किया। सेलिब्रिटी डिजाइनर ने उन्हें अभिनय में अपनी किस्मत आजमाने का सुझाव दिया। जिसके बाद शमिता ने फिल्म उद्योग में काम करना शुरू कर दिया।

अभिनेत्री ने साल 2000 में आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बते’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इस फिल्म में शमिता के साथ कई अन्य कलाकार भी थे। लेकिन शमिता के बेहतरीन अभिनय की वजह से उन्हें डेब्यू ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला।

इसके बाद उन्होंने कई फिल्में जैसे फरेब, जहर, कैश में काम किया। लेकिन अपनी बहन की तरह इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाई। यही कारण है कि उन्होंने बिग बॉस 3 में बतौर सदस्य हिस्सा लेने का फैसला किया। लेकिन शिल्पा शेट्टी की शादी की वजह से उन्होंने शो को बीच में ही छोड़ दिया।

शमिता शेट्टी बिग बॉस 3 के अलावा झलक दिखला जा और खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने फिल्मों के अलावा वेब सीरीज ‘ब्रो और ब्लैक विडोज’ में भी अपने हुनर का जादू बिखेरा है। 

फिल्मों में असफल रहने के बावजूद शमिता शेट्टी करोड़ो की मालकिन हैं। रिपोर्ट के मुताबिक  शमिता शेट्टी की नेट वर्थ 1 से 5 मिलियन डॉलर है। अभिनेत्री एक इंटीरियर डिजाइनर भी हैं और कई ब्रैंड्स एंडोर्समेंट भी करती हैं।

हाल ही में शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ में नजर आईं। उन्होंने अपने दमदार परफॉर्मेंस से लाखों लोगों के दिलों में खास जगह बनाई। 

‘बिग बॉस 15’ से पहले शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस ओटीटी’ में नजर आई थीं जहां उनकी मुलाकात राकेश बापट से हुई और उन्हें उनसे प्यार हो गया। उनकी केमिस्ट्री को दर्शकों ने पसंद किया जो कपल को #ShaRa कहने लगे।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/shamita-shetty-birthday-special-know-about-her-personal-and-professional-life-and-her-net-worth?pageId=9

Spread the love