Salman Khan: पड़ोसी पर किए केस में बोले सलमान खान- धर्म क्यों ला रहे हो, मेरी मां हिंदू हैं और पिता मुस्लिम हैं
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पड़ोसी केतन कक्कड़ के बीच का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन कक्कड़ पर मानहानि का मुकदमा किया था, जो अभिनेता के पनवेल स्थित फार्महाउस के पास एक जमीन के मालिक हैं। सलमान खान ने अपने पड़ोसी केतन पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। सलमान खान के मुताबिक, केतन ने एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अभिनेता के खिलाफ बातें कही थीं। वहीं, अब इस मामले की ताजा सुनवाई में सलमान खान ने अपने वकील के जरिए पड़ोसी केतन पर बेवजह अपनी धार्मिक पहचान को विवाद में घसीटने का आरोप लगाया है।
केतन कक्कड़ के इन आरोपों का जवाब देते हुए सलमान खान ने अपने वकील के जरिए कहा कि केतन कक्कड़ के ये सभी आरोप बिना सबूत के उनकी दिमाग की उपज हैं। एक संपत्ति विवाद में, आप मेरी व्यक्तिगत प्रतिष्ठा क्यों खराब कर रहे हैं? आप धर्म को बीच में क्यों ला रहे हैं? मेरी मां हिंदू हैं, मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरे भाईयों ने हिंदुओं में शादी की है। हम सभी त्योहार मनाते हैं।
सलमान खान ने आगे ये भी कहा, ‘आप पढ़े-लिखे इंसान हैं। आप गुंडाछाप नहीं हैं जो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। आप कल कुछ लोगों को इकट्ठा करके सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकालना सबसे आसान काम है।’ सलमान ने ये भी कहा कि उनकी राजनीति में जाने की कोई इच्छा नहीं है।
सलमान खान के केस के अनुसार, केतन कक्कड़ ने एक यू-ट्यूब चैनल से बात करते हुए सलमान खान के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस मामले में सलमान खान ने यूट्यूब के अलावा सोशल मीडिया साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और गूगल का नाम अपने केस में शामिल किया है और उन्होंने मांग की है कि इस अपमानजनक कंटेंट को वेबसाइट्स से हटाया जाए या फिर ब्लॉक किया जाए।
With Thanks Refrence to : https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/salman-khan-has-responded-to-the-allegations-of-his-farmhouse-neighbour-ketan-kakad-allegations-in-the-defamation-case