Pushpa: ‘पुष्पाराज’ से लेकर ‘श्रीवल्ली’ तक इन किरदारों के लिए पहली पसंद नहीं थे ये कलाकार, पहले इन्हें ऑफर हुई थी फिल्म

pushpa-the-rise_1638878246

देशभर में इन दिनों साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट वन का जलवा कायम है। 300 करोड़ का बिजनेस कर चुकी यह फिल्म साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। फिल्म में दमदार अभिनय, एक्शन, डायलॉग्स और डांस ने लोगों का दिल जीत लिया। यही वजह है कि यह फिल्म ना सिर्फ साउथ में बल्कि पूरे देश में लोगों के सर चढ़कर बोल रही है। फिल्म का जादू लोगों पर अभी भी बरकरार है। ऐसे में इस फिल्म को सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज किया जा चुका है। लोगों को फिल्म की कहानी के साथ ही इसके किरदार भी बेहद पसंद आए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म नजर आए किरदार इसके लिए पहली पसंद नहीं थे। फिल्म की स्टार कास्ट से पहले दूसरे कलाकारों को भी अप्रोच किया गया था। तो आइए जानते हैं कौन है वह कलाकार जिन्होंने ठुकराए पुष्पा फिल्म के किरदार- महेश बाबू फिल्म में अपनी दमदार एक्टिंग, डायलॉग और डांस मूव्स से लोगों का दिल जीतने वाले अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थे। इस फिल्म में पुष्पाराज के किरदार के लिए पहले महेश बाबू को चुना गया था, लेकिन उन्होंने इस रोल को ठुकरा दिया।

सामंथा रुथ

फिल्म में अपने आइटम सॉग से सब को दीवाना बनाने वालीं सामंथा रुथ को पहले पुष्पा में श्रीवल्ली का किरदार ऑफर किया गया था। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार चाहते थे कि इस रोल को सामंथा प्ले करें लेकिन अभिनेत्री इसके लिए राजी नहीं हुई, जिसके बाद रश्मिका मंदाना ने यह रोल किया।

दिशा पाटनी 

फिल्म पुष्पा के मशहूर आइटम सॉन्ग ओ अंतावा पर अपने डांस मूव्य से सामंथा रुथ ने सभी के दिल की धड़कनें तेज कर दी थी। हालांकि समानता से पहले दिशा पाटनी को यह आइटम नंबर ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया।

नोरा फतेही

दिशा पाटनी के अलावा बॉलीवुड की बेहतरीन डांसर में से एक नोरा फतेही को भी सामंथा पर फिल्माया गया आइटम सॉन्ग ऑफर हुआ था, लेकिन उन्होंने भी इसे करने से इनकार कर दिया।

विजय सेतुपति

फिल्म में अल्लू अर्जुन को सीधी टक्कर देते नजर आए भंवर सिंह शेखावत के रोल के लिए पहले विजय सेतुपति का नाम चुना गया था। लेकिन डेट्स की कमी की वजह से उन्होंने यह फिल्म ठुकरा दी, जिसके बाद यह रोल फहाद फाजिल को मिल गया।

With Thanks Refrence to:https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/pushpa-from-pushparaj-to-srivalli-these-actors-were-not-the-first-choice-for-these-characters-the-film-were-earlier-offered-these-stars?pageId=5

Spread the love