Monday Flashback: जब माधुरी दीक्षित के साथ आमिर ने कर दी थी हरकत! हॉकी से मारने दौड़ पड़ी थीं एक्ट्रेस

aamara-khana-mathhara-thakashhata_1670783404

फिल्मी सितारे शूटिेंग के दौरान हंसी-मजाक के पल भी गुजारते हैं। महीनों चलने वाली फिल्मों की तैयारी में कुछ स्टार्स के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग हो जाती है। ऐसे में शूटिंग के बीच में वे खूब मस्ती भी करते हैं। मगर, कई बार हंसी-मजाक में कुछ स्टार्स सीमाएं पार कर बैठते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा ही कुछ एक बार आमिर खान ने किया था। उन्होंने मजाक-मजाक में माधुरी दीक्षित के साथ कुछ ऐसी हरकत कर दी कि वह उनके पीछे हॉकी लेकर दौड़ पड़ीं। क्या हुआ था ऐसा, आइए जानते हैं…

यह बात है 1990 में आई फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग के दौरान की। इस फिल्म में आमिर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी खूब पसंद की गई। एक रोज इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने एक्ट्रेस के साथ एक प्रैंक किया। दरअसल, आमिर खान अपने काम को परफेक्शन के साथ करने के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा उन्हें प्रैंकमास्टर भी कहा जाता है। वह अपने को-स्टार्स के साथ काफी मजाक करते हैं। ऐसा ही मजाक उन्होंने माधुरी दीक्षित के साथ कर दिया। लेकिन, इसके बाद माधुरी दीक्षित का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर ने माधुरी से कहा कि मैं हाथ देखकर लोगों के बारे में बता सकता हूं। इसके बाद उन्होंने माधुरी दीक्षित का हाथ देखना शुरू किया। फिर आमिर हाथ देखते हुए उनसे कहने लगे, ‘तुम काफी इमोशनल हो, तुम लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेती हो और इस कारण वो तुम्हें बेवाकूफ बना देते हैं, जैसे मैं बना रहा हूं और ये कहते ही आमिर ने उनके हाथ पर थूक दिया।’

बता दें कि इस किस्से के बार में आमिर खान ने खुद फरहान अख्तर के शो ‘ओए ! इट्स फ्राइडे’ में बताया था। आमिर ने कहा था कि ‘मेरा मजाक माधुरी दीक्षित को पसंद नहीं आया था, और वो गुस्से में हॉकी लेकर मेरे पीछे मुझे मारने दौड़ पड़ी थीं।’ बता दें, इस किस्से का जिक्र एक बार सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित भी कर चुकी हैं।

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/monday-flashback-when-aamir-khan-do-prank-with-madhuri-dixit-during-dil-movie-actress-run-behind-him-to-beat?pageId=4

Spread the love