Jeetendra Birthday: हेमा मालिनी से शादी करने जा रहे थे जितेन्द्र, फिर धर्मेन्द्र ने ऐसे रुकवाई शादी

dil-dosti-danga

बॉलीवुड के सदाबहार एक्टर जितेंद्र आज यानी 7 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। जितेंद्र का फिल्मी करियर काफी सफल रहा। जंपिंग जैक के नाम से मशहूर एक्टर ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। 7 अप्रैल  सन 1942 में अमृतसर में जन्मे जितेंद्र को बचपन से ही फिल्मों का शौक था। रील लाइफ के हीरो जितेन्द्र रियल लाइफ में भी हीरो थे। एक्टर का नाम इंडस्ट्री की कई जानी-मानी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा आज उनके जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े मजेदार बातें- 

जितेन्द्र के पिता आर्टिफिशियल ज्वैलेरी बनाने का काम करते थे। इसके साथ ही उनकी फिल्म निर्माता और निर्देशन वी शांताराम से जान-पहचान भी थी। जितेन्द्र के पिता एक्टिंग के लिए बचपन से उनके जुनून को देखते हुए वी शांताराम से उन्हें फिल्मों में काम देने की सिफारिश करते थे, जिसके बाद उनकी मुलाकात जितेंद्र से हुई और उन्होंने उन्हें फिल्म में एक छोटा सा रोल ऑफर किया, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए एक्टर ने पांच का लंबा संघर्ष किया।

कई साल की मेहनत के बाद जितेंद्र को फिल्म ‘नवरंग’ में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला। फिल्म में उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया, जिसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में कीं। अपने करियर में उन्होंने लगभग 250 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘हिम्मतवाला’, ‘फर्ज’ ,’हमजोली’ ,’प्रियतमा’ ,’धरम वीर’,’तोहफा’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

एक्टर की पर्सनल लाइफ से संबंधित एक किस्सा काफी मशहूर है। बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल यानी हेमा मालिनी के लाखों दीवाने हैं, जिनमें जितेन्द्र का नाम भी शामिल है। दरअसल, एक्टर उन्हें पसंद करते थे। इसके अलावा इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक एक्टर संजीव कुमार का भी दिल उनके लिए धड़कता था। एक बार उन्होंने अपने प्यार का इजहार करने के लिए जितेंद्र को हेमा मालिनी के पास भेजा, लेकिन कहानी पूरी उल्टी पड़ गई। एक्टर ने संजीव कुमार का नहीं , बल्कि अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया। 

हेमा मालिनी के दीवानों की लिस्ट में दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र भी शामिल हैं। जितेंद्र, हेमा मालिनी को लेकर चेन्नई चले गए थे और वहां उनसे शादी करना चाहते थे, लेकिन इस बीच शादी को रोकने के लिए धर्मेंद्र, जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा को लेकर वहां पहुंचे और इस शादी को रुकवा दिया। शोभा उनसे 14 साल की उम्र से प्यार करती थीं। शोभा ब्रिटिश एयरवेज में काम करती थीं, जिसकी वजह से दोनों मुश्किल से मिल पाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 31 अक्तूबर 1974 को जितेंद्र और शोभा कपूर ने चोरी-चुपके शादी कर ली। जितेंद्र से शादी करने के लिए शोभा कपूर ने अपनी जॉब तक छोड़ दी थी। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/jeetendra-birthday-special-know-about-actor-career-in-bollywood-films-like-himmatwala-and-his-personal-life-2023-04-06?pageId=5

Spread the love