Boycott Raksha Bandhan: ‘बायकॉट’ के चलन पर बोले अक्षय कुमार- ‘अगर फिल्में नहीं देखनी हैं तो मत देखिए मगर…’

09_08_2022-akshay_kumar__22966176

सोशल मीडिया में इस वक्त एक चलन है, जब भी कोई बॉलीवुड फिल्म रिलीज होने वाली होती है तो उसके कुछ दिन पहले फिल्म के बहिष्कार की अपील करते हुए हैशटैग चलाये जाने लगते हैं। आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन को लेकर भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। पिछले कुछ दिनों से ट्विटर पर दोनों फिल्मों को लेकर बायकॉट के अभियान चलाये जा रहे हैं। हालांकि, कारण अलग-अलग हैं। ये दोनों फिल्में 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। अब फिल्म की रिलीज से दो दिन पहले अक्षय ने बायकॉट ट्रेंड को लेकर अपनी बात रखी है।

अक्षय 8 अगस्त को रक्षा बंधन के प्रमोशंस के लिए कोलकाता में थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस विषय पर अपनी राय रखी। एएनआई के मुताबिक, अक्षय ने कहा- अगर आप किसी फिल्म को नहीं देखना चाहते तो मत देखिए। यह एक आजाद देश है और फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसलिए, अगर कोई फिल्म देखना चाहता है या नहीं देखना चाहता है, यह उसके ऊपर है। मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं, चाहे कोई इंडस्ट्री हो, कपड़ा इंडस्ट्री या फिल्म इंडस्ट्री, सभी देश की इकोनॉमी की मदद करती हैं। इस तरह फिल्मों का बहिष्कार (बायकॉट )करने का कोई मतलब नहीं बनता।

बायकॉट ट्रेंड पर बोल चुके हैं आमिर खान भी

बता दें, इससे पहले आमिर खान ने भी एक बातचीत में फिल्मों के बहिष्कार के ट्रेंड पर कहा था कि ऐसे बहुत से लोग जो इस ट्रेंड को चला रहे हैं, वो यह सोचते हैं कि मैं इस देश को प्यार नहीं करता। मैं इस देश को बेहद प्यार करता हूं और मैं ऐसा ही हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग ऐसा साचते हैं। मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, इसलिए कृपया मेरी फिल्म जरूर देखिए।

बाद में अक्षय की ‘रक्षा बंधन’ के खिलाफ इसी तरह के हैशटैग भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आए. आनंद एल. राय निर्देशित यह फिल्म एक दुकान के मालिक राजू (अक्षय) की कहानी कहती है, जो अपनी चार छोटी बहनों की शादी करने के लिए संघर्ष कर रहा है. इसमें कुमार की ऑन-स्क्रीन बहनों की भूमिका में सादिया खतीब, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना और स्मृति श्रीकांत हैं.

आगामी फिल्म में दहेज का भी मुद्दा केंद्र में है, जिसे अभिनेता ने कहा कि ‘‘दुर्भाग्य से’’ अब भी यह समाज में प्रचलित है. उन्होंने कहा, ‘‘दूल्हे के परिवार को उपहार के नाम पर जो दिया जाता है, जिसे कुछ लड़कियों के माता-पिता दहेज कहते हैं… मेरी फिल्म इस समस्या के बारे में बात करती है. इसमें कई तत्व हैं जो इससे संबंधित हैं.’’

अक्षय ने कहा कि वह 13-15 अगस्त तक हर घर में तिरंगा फहराने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी आजादी के 75वें वर्ष में मैं हमारे माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान का समर्थन करता हूं. प्रत्येक देशभक्त भारतीय को ऐसा ही करना चाहिए.’’ ‘रक्षा बंधन’ में भूमि पेडणेकर भी हैं.

With Thanks Refrence to: https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-akshay-kumar-reacts-to-call-for-raksha-bandhan-boycott-says-its-a-free-country-ps-4455037.html danik jagran(https://www.jagran.com/entertainment/bollywood-akshay-kumar-speaks-on-raksha-bandhan-and-laal-singh-chaddha-boycott-trend-in-social-media-22966176.html?itm_source=website&itm_medium=homepage&itm_campaign=p1_component)

Spread the love