Birth Anniversary: पत्नी के निधन के बाद मनमोहन देसाई ने की थी नंदा से सगाई, और फिर घर की बालकनी से गिरकर हो गई मौत

ii_1645850351

बॉलीवुड में ‘मनजी’ के नाम से मशहूर मनमोहन देसाई का आज जन्मदिन है।  देसाई का जन्म 26 फरवरी 1937 को मुंबई में हुआ था।  साल 1960 में जब मनमोहन 24 साल के थे तो उन्हें अपने भाई सुभाष देसाई द्वारा बनाई जा रही फिल्म ‘छलिया’ को डायरेक्ट करने का मौका मिला था। उन्होंने अपने करियर में रोटी, चाचा भतीजा, परवरिश, अमर अकबर एंथनी, धरम वीर, सुहाग, नसीब और मर्द जैसी फिल्में बनाई।  

अमिताभ बच्चन के करियर को ऊंचाई पर पहुंचाने में मनमोहन का बड़ा हाथ था। अमिताभ बच्चन ने  मनमोहन देसाई के साथ कई सफल फिल्में कीं, लेकिन सबसे कामयाब रही ‘अमर अकबर एंथनी’ इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड बनाए। सिर्फ मुंबई शहर में ही ‘अमर अकबर एंथनी’ 25 थिएटर में लगातार 25 हफ्ते चली थी। हालांकि शुरुआत में जब देसाई अमिताभ के पास ये फिल्म लेकर पहुंचे थे तब अमिताभ ने कहा था- ऐसी फिल्में कौन देखेगा?

नंदा से किया बेइंतहा प्यार
मनमोहन देसाई और एक्ट्रेस नंदा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे लेकिन शादीशुदा होने की वजह से मनमोहन देसाई ने अपने प्यार का इजहार नहीं किया। हालांकि जब उनकी पत्नी की मौत हो गई तब उन्होंने नंदा से अपने प्यार का इजहार किया और दोनों ने सगाई भी कर ली, उस वक्त नंदा की उम्र 53 साल थी। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। सगाई के दो साल बाद ही मनमोहन देसाई की मौत हो गई। इसके बाद नंदा अविवाहित ही रह गईं।

मनमोहन देसाई की रहस्यमय हालात में हुई थी मौत
1 मार्च 1994 को आई मनमोहन देसाई के निधन की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला दिया था। देसाई की मौत उनके घर की बालकनी से गिरने से हुई। उस वक्त ऐसी भी बातें हो रही थीं कि उन्होंने आत्महत्या की थी। कहा गया कि उनकी कई फिल्में फ्लॉप हो रही थीं, साथ ही वह पीठ के दर्द से भी कई वक्त से जूझ रहे थे। मनमोहन ने सुसाइड किया फिर उन्हें गिरा दिया गया, आज तक साफ नहीं हो पाया है

हालांकि जांच में पुलिस को कुछ भी नहीं मिला और ये केस बंद कर दिया गया। देसाई निर्माता होने के साथ-साथ निर्देशन में भी निपुण थे। सफलता के शिखर को छू लेने वाले इस निर्देशक की मौत इस तरह होगी किसे पता था। कुल मिला कर अफवाहें तो खूब उठीं मगर प्रमाण किसी बात का ना मिला।

With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/manmohan-desai-birth-anniversary-film-director-mysterious-death-reason-all-you-need-to-know-in-hindi?pageId=5

Spread the love