Amitabh Bachchan: जब स्कूल में होती थी बिग बी की पिटाई, KBC में सुनाया सीनियर्स से जुड़ा मजेदार किस्सा

amitabh-bachchan_1671779694 (1)

बिग बी अमिताभ बच्चन की लंबाई की बात करें तो वह बॉलीवुड में सबसे लंबे अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी लंबाई छह फीट से भी ज्यादा है। लंबाई को लेकर अक्सर उनकी तारीफ भी की जाती है।

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के बारे में सभी जानते हैं। देश-दुनिया में उनके लाखों प्रशंसक हैं। वहीं, अमिताभ बच्चन की लंबाई की बात करें तो वह बॉलीवुड में सबसे लंबे अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी लंबाई छह फीट से भी ज्यादा है। लंबाई को लेकर अक्सर उनकी तारीफ भी की जाती है। देखा जाए तो ज्यादातर लोग और युवा लड़के भी उनकी जितनी लंबाई के लिए तरसते हैं।

बिग बी की लंबाई थी उनकी परेशानी का कारण
कई बार अमिताभ बच्चन के लिए उनकी यह लंबाई परेशानी का भी कारण बनी है। दरअसल, कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपने स्कूल के दिनों का किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि अपनी लंबाई की वजह से वह किस तरह सीनियर्स से मार खाते थे। 

लंबाई से जुड़ा है यह किस्सा
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बीते कई साल से कौन बनेगा करोड़पति शो होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान वह अक्सर हॉट सीट पर बैठने वाले प्रतियोगियों के साथ हंसी मजाक भी करते हैं। साथ ही, वह अपने जिंदगी से जुड़े किस्सों को भी साझा करते हैं। हाल ही में उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में प्रतियोगी काश्वी का रिपोर्ट कार्ड देखा। इससे उन्हें पता चला कि काश्वी को अपनी लंबाई पसंद नहीं है। बिग बी ने उनसे इसकी वजह पूछी कि आपको अपनी हाइट क्यों पसंद नहीं है? 

बिग बी ने यूं सुनाई आपबीती
काश्वी ने बताया कि उनकी लंबाई पूरी क्लास में सबसे कम है। इसके बाद बिग बी ने हंसते हुए अपने स्कूल के दिनों को किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया कि स्कूली दिनों में लंबाई के कारण उन्हें काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। बिग बी ने बताया कि उनके स्कूल में बॉक्सिंग बहुत जरूरी थी। अच्छी लंबाई के कारण उन्हें सीनियर्स के बीच डाल दिया गया, जिसके चलते वह अक्सर मार खाते थे, क्योंकि वह काफी लंबे थे। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/kbc-14-kaun-banega-crorepati-amitabh-bachchan-shared-interesting-story-why-seniors-used-beat-him-up-in-school

Spread the love