11 years Of Zindagi Na Milegi Dobara: जब फहरान और अभय की जान पर बन आई थी

zindagi-na-milegi-dobara_1500122638 (1)

बॉलीवुड की हिंदी फिल्मों में कुछ चीजें हमेशा से ही फिक्स रही हैं। चाहे वो एक दुखियारी मां हो या कुछ दोस्त यह सभी चीजें किसी जमाने में फिल्में हिट होने का फार्मूला मानी जाती थीं। दुखियारी मां का ट्रेंड चाहे आज के दौर में खत्म सा हो रहा हो, लेकिन दोस्ती आज भी हिंदी फिल्मों को हिट कराने का एक गजब का फॉर्मूला माना जाता है। दौर कोई भी रहा हो लेकिन दोस्ती को हमेशा से ही पर्दे पर दिखाया गया है। दोस्तों की कहानी या यूं कहे कि दोस्ती पर आधारित इन फिल्मों की कहानी से लोग अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करते हैं और इतना ही वह खुद को फिल्म का हीरो ही मान लेते हैं। ऐसी ही एक फिल्म साल 2011 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, जिसने लोगों के दिलों में कोने में छिपी दोस्ती को फिर से जगा दिया था। फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा एक ऐसी फिल्म थी, जो तीन दोस्तों की दोस्ती की मिसाल पेश करती है। आज यानी 15 जुलाई को इस फिल्म को रिलीज हुए पूरे 11 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर हम इस फिल्म से जुड़ा एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं।

ऋतिक रोशन से हुई बहुत बड़ी भूल
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों की अदाकारी से सजी थी। इसमें ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर से लेकर अभय देओल, कटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन तक ने अपना जलवा बिखेरा था। सबके दिलों में एक बार फिर अपने काम-धाम छोड़ दोस्तों के साथ कहीं दूर घूमने जाने का जज्बा जगाती इस फिल्म ने सभी का दिल जीता था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसका एक सीन फरहान और अभय देओल की जान ले सकता था? और इसके पीछे और कोई नहीं बल्कि ऋतिक रोशन का हाथ था। नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि आखिर ऋतिक ने ऐसा क्या किया था, जो अभय देओल और फरहान अख्तर मरते-मरते बचे थे।  

गाड़ी से कूदे फरहान
शायद कम ही लोग जानते होंगे कि फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ की शूटिंग के दौरान ऋतिक रोशन की एक गलती से बहुत बड़ी हादसा होने वाला था। इसका खुलासा खुद अभय देओल ने किया था। फिल्म का वह खौफनाक किस्सा सुनाते हुए अभय बताते हैं कि एक सीन की शूटिंग के लिए तीनों बार्सिलोना से कोस्टा ब्रावा जा रहे होते हैं। उसी दौरान ऋतिक को ऑफिस से एक कॉल आता है। शूट के दौरान ऋतिक गाड़ी चलाते हैं और सड़क के एक तरफ गाड़ी को खड़े करते हैं लेकिन कार का इंजन बंद करना भूल जाते हैं। इस दौरान ऋतिक तो कार से बाहर निकल जाते हैं, लेकिन इंजन चालू होने के वजह से कार खाई की तरफ लुढ़कने लगती है और फरहान घबराकर कार से कूद जाते हैं। जहां फरहान कार से तुरंत कूद जाते हैं, वहीं अभय वहां बैठे-बैठे सोच रहे होते हैं कि वह अब मरने वाले हैं। हालांकि, बाद में वह भी जैसे-तैसे करके बाहर निकल जाते हैं।

ऐसी थी जोया अख्तर की फिल्म की कहानी 
जोया अख्तर की फिल्म ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ 55 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी। फिल्म को दर्शकों ने बहुत पसंद किया था, जिसके कारण इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया था। फिल्म ने कुल 121 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह फिल्म ऐसे तीन दोस्तों की कहानी है, जो एक साथ स्पेन में लंबी रोड ट्रिप पर जाते हैं।

टाइम्स को दिए इंटरव्यू में ऋतिक रोशन ने कहा कि मुझे लगता है कि ये फिल्म कुछ ऐसी हिंदी फिल्मों में शुमार है जिसमें कोई गलत नोट नहीं है. ना ही कोई पल, डायलॉग, या इंटेशन है जो किसी को बुरा लगे. यह सच्ची कहानी लगती है. यह फिल्म हवा के ताजे झोंके की तरह दिल को छू लेने वाली है. इस फिल्म की डायरेक्टर जोया अख्तर इस तरह की इंसान हैं जो प्रोजेक्शन और प्रवचन देने में भरोसा नहीं करती हैं. इसलिए जिसने भी इस फिल्म को देखा उसके दिल को छू लिया. ट्विटर पर भी ऋतिक ने अपने जज्बात शेयर किए हैं.

ऋतिक ने आगे कहा कि ‘इस फिल्म को जोया और रीमा ने गजब का लिखा है. यह उनके एक्सपीरिएंस का नतीजा है कि बिल्कुल नई चीज दर्शकों के सामने आ पाई. जब ऋतिक से पूछा गया कि उन्हें इस फिल्म में क्या पसंद आया? और अगर मौका मिले तो अर्जुन के अलावा किसी दूसरे कैरेक्टर को प्ले करना चाहेंगे तो उन्होंने बताया कि ‘पहले मुझे कबीर का रोल ऑफर किया गया था जिसे अभय देओल ने किया है. बाद में जोया ने मुझ पर छोड़ दिया कि फिल्म में क्या मुझे सबसे अधिक प्रेरित कर रहा है. अर्जुन जब स्कूबा डाइविंग के बाद बैठ जाता है, उस इमोशन ने मुझ पर इतना असर डाला कि अर्जुन का रोल प्ले करना पसंद किया.

With Thanks Reference to: news18(https://hindi.news18.com/news/entertainment/bollywood-zindagi-na-milegi-dobara-completed-10-years-hrithik-roshan-shared-his-experience-pr-3657399.html),amarujala(https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/11-years-of-zindagi-na-milegi-dobara-hrithik-roshan-almost-killed-abhay-deol-and-farhan-akhtar-during-the-shoot-of-zoya-akhtar-film)

Spread the love