Meenakshi Seshadri: कुमार सानू संग जुड़ा मीनाक्षी शेषाद्री का नाम, क्यों इंडस्ट्री छोड़ अचानक चली गई थीं विदेश
सिनेमा जगत की सुपरहिट अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि आज 59 साल की हो गई हैं। 16 नवंबर 1963 को घनबाद में जन्मी मोनाक्षी हिंदी सिनमा को काफी समय पहले ही अलविदा कह चुकी हैं लेकिन 80 और 90 के दशक में अभिनेत्री ने एक से एक हिट फिल्म दी। खास बात यह है कि अभिनेत्री सिर्फ हिंदी सिनेमा तक ही सीमित नहीं रहीं। उन्होंने तमिल और तेलुगू में भी शानदार काम किया, जिस वजह से वह बेशक सिनेमा और लाइमलाइट से आज दूर हैं लेकिन फिर भी फैंस उन्हें फिल्मों को जरिए याद करना नहीं भूलते। आइए आपको आज अभिनेत्री के बारे में दिलचस्प बातें बताते हैं।
एक्टिंग में ऐसे की शुरुआत
मीनाक्षी शेषाद्रि ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना नाम चमकाया। उन्होंने महज 17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया था, जिसके बाद ही मीनाक्षी को फिल्मों के ऑफर आने लगे। उन्होंने सिनेमा की दुनिया में फिल्म ‘पेंटरबाबू’ से कदम रखा था। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म ‘हीरो’ से मिली। इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि के साथ जैकी श्रॉफ नजर आए और फिल्म भी हिट साबित हुई, जिससे मीनाक्षी रातोंरात सिनेमा जगत का चमकता हुआ सितारा बन गईं। इसके बाद तो अभिनेत्री ने कई बड़े डायरेक्टर, प्रोड्यूसर्स और अभिनेताओं के साथ काम किया।
कुमार सानू के साथ जुड़ा नाम
मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में ‘दामिनी’, ‘घातक’, ‘घायल’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘आदमी खिलौना है’ समेत कई हिट फिल्मों में काम किया है। लेकिन करियर के दिनों में मीनाक्षी का नाम बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू के साथ जोड़ा जाता था। खास बात यह है कि जब मीनाक्षी के साथ कुमार सानू का नाम जुड़ा था तब सिंगर शादीशुदा थे, जिस वजह से दोनों खूब लाइमलाइट में रहे। लेकिन मीनाक्षी शेषाद्रि और कुमार सानू का रिश्ता किसी मंजिल तक नहीं पहुंच पाया। इसके अलावा, डायरेक्टर राज कुमार संतोषी भी मीनाक्षी शेषाद्रि को बहुत पसंद करते थे। एक इंटरव्यू के दौरान राज कुमार संतोषी ने बताया था, ‘हां, मैं उनसे प्यार करता था और उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया था लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था।’
शादी के बाद फिल्मी दुनिया को कहा अलविदा
मीनाक्षी शेषाद्रि जब अपने करियर के पीक पर थीं तब उन्होंने इनवेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली थी। कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया और फिर दोनों साल 1995 में एक रिश्ते में बंध गए। शादी के बाद अभिनेत्री ने हिंदी सिनेमा को अलविदा कह दिया था और वह विदेश चली गई थीं। लेकिन अब अभिनेत्री भारत लौट चुकी हैं।
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/meenakshi-seshadri-birthday-special-actress-career-struggle-and-know-how-she-looks-now?pageId=3