माधुरी के साथ कदम से कदम मिलाने के लिए संजय कपूर करते थे यह काम, एक्टर ने सुनाया मजेदार किस्सा
संजय कपूर ने अपनी फिल्म राजा से जुड़ा किस्सा साझा किया है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म के गाने अखियां मिलाऊं को लेकर काफी मेहनत करते थे। मैं रोज सुबह जो भी हिस्से का अभ्यास करूंगा, वह उसी दिन शूट करेंगे
बॉलीवुड कलाकार संजय कपूर और एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित की जोड़ी एक समय पर काफी पसंद की जाती थी। दोनों ही कलाकार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द फेम गेम में नजर आ चुके हैं। इससे पहले दोनों कलाकर साल 1995 में आई फिल्म राजा में नजर आए थे। फिल्म सुपरहिट रही थी। यहां तक की इस फिल्म के गाने भी सुपरहिट रहे थे। हाल ही में संजय कपूर ने अपनी इस फिल्म से जुड़ा किस्सा साझा किया है।
माधुरी के साथ डांस के लिए संजय करते थे यह काम
संजय कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म के सुपरहिट गाने अखियां मिलाऊं को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि इस गाने की शूटिंग फिल्मिस्तान में हो रही थी और हर रोज सॉन्ग की शूटिंग से पहले सुबह 6.30 बजे सत्यम हॉल जाते थे। उस दौरान अहमद खान उनके साथ डांस की प्रैक्टिस किया करते थे। उन्होंने कहा कि मैंने सरोज जी के साथ एक सौदा किया था कि मैं रोज सुबह जो भी हिस्से का अभ्यास करूंगा, वह उसी दिन शूट करेंगे ताकि मैं माधुरी के साथ अच्छे से और सही तरीके से डांस कर सकूं।
फिल्म राजा से संजय बने थे स्टार
आपको बता दें कि एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में फिल्म प्रेम से की थी, इसके बाद उन्होंने माधुरी के साथ फिल्म राजा में काम किया था। इस फिल्म के चलते संजय को अच्छी पहचान मिली थी। एक्टर ने फिल्मों के अलावा तमाम टीवी सीरियल में भी काम किया है। संजय कपूर फेमस बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर के भाई हैं।
With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/entertainment/bollywood/sanjay-kapoor-reveal-that-how-he-prepare-dance-steps-on-akhiyan-milaon-song-of-film-raja-with-madhuri-dixit-2023-03-20?pageId=2