Birthday Special: इस मशहूर विलेन के दामाद हैं शरमन जोशी, खराब कॉमिक टाइमिंग के लिए सुनने पड़े थे ताने

sharamana

‘3 इडियट्स’ फिल्म तो हर किसी को याद ही होगी। इस मूवी ने यूथ के दिल को बखूबी छुआ था। साथ ही करियर चुनाव के लिए भी यंगस्टर्स को प्रभावित करता नजर आया था। इसी फिल्म में राजू का शानदार किरदार निभाने वाले एक्टर शरमन जोशी आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। शरमन ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनके कॉमेडी भरे अंदाज ने फैंस को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। अपनी अदाकारी के लिए तारीफें बटोरने वाले शरमन ने बतौर सोलो एक्टर तो कोई बड़ी फिल्म नहीं दी है। हालांकि, मूवी में उनके साइड रोल की भी काफी प्रशंसा की जा चुकी है। वहीं, इस मुकाम तक पहुंचना शरमन के लिए आसान नहीं रहा है, इसके लिए एक्टर को कई मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा है। आइए आज उनके जन्मदिन के खास अवसर पर उनसे जुड़े दिलचस्प किस्सों पर गौर फरमा लेते हैं- 

शरमन जोशी का जन्म नागपुर के गुजराती ब्राह्मण परिवार में हुआ। एक्टर से एक्टिंग के तार बचपन से ही जुड़े थे। शरमन के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर आर्टिस्ट थे। वहीं, शरमन की बहन मानसी जोशी की शादी रोहित रॉय से हुई है, जो खुद एक बॉलीवुड एक्टर हैं। इस तरह शरमन का बचपन से ही मनोरंजन की दुनिया से लगाव रहा है। शरमन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1999 की फिल्म ‘गॉडमदर’ से की थी। 

‘गॉडमदर’ के बाद शरमन जोशी को ‘फरारी की सवारी’, ‘रंग दे बसंती’, ‘स्टाइल’ और ‘ढोल’ जैसी फिल्मों में देखा गया। हालांकि, करियर की शुरुआत में खराब कॉमिक  टाइमिंग को लेकर एक्टर को काफी ताने भी सुनने पड़े थे, लेकिन इस बीच निर्देशक शफी ईनामदार ने शरमन का साथ नहीं छोड़ा और उन्हें बेहतरीन काम करने के लिए खूब प्रेरित किया। इसका नतीजा भी देखने को मिला, शरमन ने हार नहीं मानी और तकरीबन 50 शो किए, जिसके बाद उनकी एक्टिंग और कॉमिक टाइमिंग में बड़ा बदलाव और सुधार आया।

शरमन जोशी उस दौरान जबरदस्त सुर्खियों में रहे थे, जब महज 21 साल की उम्र में ही उन्होंने मशहूर विलेन प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा से शादी रचा ली। दरअसल, शरमन और प्रेरणा एक ही कॉलेज में पढ़ाई करते थे और एक्टर उन्हें देखते ही अपना दिल हार बैठे थे। फिर क्या था, प्यार को मुकाम मिला और साल 2000 में ब्याह रचाकर इस जोड़े ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल कर दिया। 

शरमन जोशी और प्रेरणा चोपड़ा की शादी को 23 वर्ष का लंबा समय हो गया है। इस जोड़े के तीन बच्चे ख्याना जोशी, विहान और वरयान जोशी हैं। जहां शरमन इंडस्ट्री में टिके हुए हैं तो वहीं उनकी पत्नी प्रेरणा मनोरंजन जगत की चकाचौंध से दूर ही रहती हैं। प्रेरणा चोपड़ा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन हैं। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/happy-birthday-sharman-joshi-was-troubled-due-to-his-bad-comic-timing-he-is-son-in-law-of-prem-chopra-2023-04-28?pageId=5

Spread the love