Interesting Facts: सलमान को ऑफर हुई थी ‘देवदास’, ऋतिक को मिले थे शादी के 30 हजार प्रस्ताव,
बॉलीवुड में हर हफ्ते तमाम फिल्में रिलीज की जाती हैं, उनमें से बहुत सी फ्लॉप हो जाती हैं और कई हिट भी होती हैं। इस साल बॉलीवुड ने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का दौर देखा है। ज्यादातर फिल्में दर्शकों को पसंद नहीं आ रही हैं। एक समय में मदर इंडिया, मुगले आजम, शोले, डीडीएलजे और 3 इडियट्स जैसी फिल्मों ने कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। फिल्मों से जुड़े तमाम किस्से, कहानियां, लव स्टोरी लोगों की जुबान पर रहते हैं। लेकिन आज हम आपको मूवीज से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं, जो शायद ही आपको पता हों।
लगान
लगान को आमिर खान के करियर की जबरदस्त बॉलीवुड फिल्म माना जाता है। इस फिल्म की कहानी एक सूखाग्रस्त गांव की है, जहां के किसानों को अंग्रेजों द्वारा लगान की भरपाई करना मुश्किल हो जाता है। तब अंग्रेज गांव वालों से क्रिकेट खेलने का ऑफर देने देते हैं। शर्त ये होती है कि अगर गांव वाले जीते तो उनको लगान नहीं देना पड़ेगा। पूरी फिल्म इसी पर आधारित है। लगान के सबसे आखिरी के सीन में क्रिकेट का खेल दिखाया गया है। इस सीन को शूट करते समय वहां पर करीब 10 हजार लोग मौजूद थे।
देवदास
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म देवदास एक शानदार इमोश्नल ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे। इनके अलावा भी फिल्म में जैकी श्रॉफ और किरण खेर भी थे। हाल ही में इस फिल्म को 20 साल पूरे हुए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि देवदास में शाहरुख खान का रोल पहले सलमान खान को ऑफर हुआ था। बाद में शाहरुख इससे जुड़े।
कहो न प्यार है
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल की फिल्म कहो न प्यार है हिट मूवी थी। ये एक लव स्टोरी है। कहते हैं कि इस फिल्म के हिट होने के बाद ऋतिक रोशन के पास करीब 30 हजार लड़कियों से शादी के ऑफर आए थे।
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
शाहरुख खान और काजोल की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म को रिलीज हुए भले ही 26 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी ये लोगों के दिलों पर राज करती है। इस फिल्म में राज और सिमरन की लव स्टोरी लोगों को खूब पसंद आई थी। लेकिन शाहरुख से पहले इस फिल्म में राज मल्होत्रा का किरदार सैफ अली खान को ऑफर हुआ था। बाद में शाहरुख इससे जुड़े।
कुछ कुछ होता है
शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल की फिल्म कुछ कुछ होता है, एक ब्लॉकबस्टर फिल्म थी। इस फिल्म में लव ट्रायंगल दिखाया गया है। कुछ कुछ होता है की कहानी आर्चीज कॉमिक बुक पर आधारित है। इस फिल्म में टीना की मौत का सीन भी काजोल के कहने पर जोड़ा गया था।
With Thanks Refrence to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/know-these-bollywood-movies-interesting-facts-from-lagaan-to-kuch-kuch-hota-hai?pageId=6