Laal Singh Chaddha Box Office Collection: आमिर खान की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल, दूसरे दिन किया इतना बिजनेस

laal-singh-chaddha-vs-raksha-bandhan_1659674708

आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. ये हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है. आमिर की लाल सिंह चड्ढा से ऑडियन्स को बहुत उम्मीदें थीं मगर अब कलेक्शन देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं की जा रही है. लाल सिंह चड्ढा ने पहले दिन (बॉक्स ऑफिस Collection ) 12 करोड़ का बिजनेस किया था और अब दूसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों पर टिकने वाली नहीं है.

लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इस फिल्म में आमिर के साथ करीना कपूर, नागा चैतन्य और मोना सिंह लीड रोल में नजर आए हैं. फिल्म को बायकॉट करने की सोशल मीडिया पर मांगी छिड़ी हुई है. जिसका भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर साफ देखने को मिल रहा है.

दूसरे दिन किया इतना बिजनेस
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक लाल सिंह चड्ढा का बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरा हाल है. फिल्म ने दूसरे दिन करीब 7 करोड़ का बिजनेस किया है. जिसके बाद फिल्म का टोटल करीब 19 करोड़ हो जाएगा. फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ का बिजनेस किया था जो आमिर की रिलीज हुई फिल्मोंके ओपनिंग डे पर कलेक्शन में सबसे कम माना जा रहा है.

दूसरे दिन का कलेक्शन इतना कम होने के बाद वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में बढोतरी की उम्मीद काफी कम लग रही है. लाल सिंह चड्ढा को रक्षाबंधन के हॉलीडे का भी कुछ खास फायदा नहीं हुआ है.

रक्षाबंधन से हुई टक्कर
आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा की बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से टक्कर हुई है. दोनों ही फिल्में बड़े स्टार्स की हैं और दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही हैं.

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/raksha-bandhan-box-office-collection-day-2-akshay-kumar-film-earning-drop-on-friday-from-day-1-collection

aaa(https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/aamir-khan-kareena-kapoor-laal-singh-chaddha-box-office-collection-day-2-2190787)

Spread the love