Ayushmann-Tahira: 12वीं में आयुष्मान ने जीता था ताहिरा का दिल, धूमधाम से हुई थी शादी, फिर क्यों आई दरार?

aayashhamana-kharana-tahara_1667279810

आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के वर्सेटाइल अभिनेता हैं, जो हर तरह का किरदार निभाना बखूबी जानते हैं। उनकी फिल्में फैंस के बीच काफी पसंद की जाती हैं लेकिन क्या आपको उनकी दिलचस्प लव स्टोरी के बारे में पता है। आयुष्मान ने आज के दिन ही साल 2008 के अपने प्यार ताहिरा कश्यप के साथ फेरे लिए थे। दोनों की शादी को पूरे 14 साल हो गए हैं और इन वर्षों में दोनों के रिश्ते में कई उतार चढ़ाव आए लेकिन आयुष्मान और ताहिरा ने एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा। आइए आपको दोनों की लव स्टोरी बताते हैं।

स्कूल में शुरू हुई प्रेम कहानी
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी स्कूल के दिनों में ही शुरू हो गई थी। लेकिन अभिनेता ने अपनी लेडी लव का साथ पाने के लिए खूब पापड़ बेले थे। जब आयुष्मान की ताहिरा से पहली मुलाकात हुई थी तब वह 12वीं क्लास में थे और वह फिजिक्स की कोचिंग लेने जाते थे। उसी दौरान उन्होंने कश्यप को पहली बार देखा था और उन पर अपना दिल हार बैठे थे। लेकिन प्यार का इजहार करना इतना भी आसान नहीं था। आयुष्मान और ताहिरा के बीच पहले दोस्ती हुई। 

लव स्टोरी में मजेदार ट्विस्ट
आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप की लव स्टोरी शुरू होने से पहले ही मजेदार ट्विस्ट का सामना कर चुकी थी। दोनों के परिवार में गहरी दोस्ती थी लेकिन इस बात की जानकारी आयुष्मान और ताहिरा को ही नहीं थी। ऐसे में जब आयुष्मान के पिता ने ताहिरा के परिवार को डिनर पर बुलाया, तब दोनों एक-दूसरे देखकर हैरान रह गए। इस डिनर में आयुष्मान ने ताहिरा के लिए एक गाना भी गाया था, और दोनों की प्रेम की गाड़ी चल पड़ी। इसके बाद दोनों ने एक ही कॉलेज में एडमिशन लिया, जिससे दोनों का प्यार और गहरा हो गया। 

शादी के बाद जिंदगी में आए उतार चढ़ाव
आयुष्मान और ताहिरा के रिश्ते से उनके परिवार में सब खुश थे और इसी वजह से दोनों ने साल 2008 में अपने बचपन में प्यार को शादी में बदल दिया। दोनों एक-दूसरे के साथ परफेक्ट लगते हैं और उनकी लाइफ भी अच्छी चल रही थी। लेकिन कुछ समय बाद दोनों के रिश्ते में तनाव आने शुरू हो गए थे। आयुष्मान और ताहिरा के बीच झगड़े होने लगे थे लेकिन इन दिनों का दोनों को डटकर सामना किया।

पति से अलग होना चाहती थीं ताहिरा
साल 2018 में आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा को कैंसर हो गया था। उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था। यह वो वक्त था जब आयुष्मान बॉलीवुड को हिट पर हिट दे रहे थे और दूसरी तरफ उनकी पत्नी ताहिरा की हालत खराब थी। लेकिन इस मौके पर भी अभिनेता ने अपनी पत्नी का साथ नहीं छोड़ा। दोनों एक-दूसरे के साथ बने रहे। लेकिन दोनों के रिश्ते में कई बार ऐसा समय भी आया जब ताहिरा ने आयुष्मान से अलग होने का मन बना लिया था। एक इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा था कि मेरी जिंदगी में कुछ कई ऐसे मोड़ भी आए जब मैं अपने रिश्ते को खत्म कर देना चाहती थी। कई बार मैंने इसके लिए मन भी बना लिया था। मैं सोचती थी कि इस रिश्ते को अब और आगे नहीं बढ़ाया जा सकता है। मैंने कई बार हाथ खड़े किए लेकिन आयुष्मान ने नहीं, उन्होंने कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ा। हमने कैंसर से लड़ाई लड़ी और दोनों ने इस जंग को जीत लिया। 

With Thanks Reference to: https://www.amarujala.com/photo-gallery/entertainment/bollywood/ayushmann-khurrana-and-tahira-kashyap-wedding-anniversary-couple-love-story-and-struggles?pageId=5

Spread the love